दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा - लोकसभा सचिवालय संसद सत्र

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में जानकारी दी है. सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.

parliament
संसद

By

Published : Jun 30, 2022, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : संसद का माननसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और अगस्त के दूसरे हफ्ते में 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है.

राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा का 257वां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. मानसून सत्र में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं. इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है. इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचारार्थ भेजे गए 4 विधेयक शामिल हैं.

संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details