दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों, निजी अस्पतालों के पास 2.30 करोड़ अनुपयुक्त खुराकें : केंद्र - vaccination in india

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी कोरोना टीके की 2.30 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग नहीं हुआ है और जो लोगों को लगायी जानी हैं. पढ़िए पूरी खबर..

2.30 करोड़ अनुपयुक्त
2.30 करोड़ अनुपयुक्त

By

Published : Aug 6, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 2.30 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं जिनका उपयोग नहीं हुआ है और जो लोगों को लगायी जानी हैं.

मंत्रालय के अनुसार, तमाम स्रोतों से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अभी तक टीके की 51.16 करोड़ से ज्यादा खुराक मुहैया करायी गई हैं और 20,49,220 खुराकें और दी जानी हैं.

टीका लगाने की प्रक्रिया में बर्बाद हुई दवा सहित, सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 49,19,73,961 खुराकों का उपयोग हुआ है.

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और उसे विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी के लिए कोविड टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ.

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त टीके की उपलब्धता, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पारदर्शी तरीके से टीका मुहैया कराना, ताकि वे अपनी योजना बना सकें, टीके की निर्बाध आपूर्ति के माध्यम से टीकाकरण अभियान को तेज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-अप्रैल-मई में मांग में अचानक वृद्धि से रेमडेसिविर व टोसिलिज़ुमैब की कमी महसूस की गयी : सरकार

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध करा रही है. टीकाकरण के नये चरण में केन्द्र सरकार देश में उत्पादित टीके की 75 प्रतिशत खुराक खरीदकर उनकी आपूर्ति राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश को कर रही है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details