लाहौल स्पीति :हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में आई बाढ़ के चलते सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, 150 से अधिक पर्यटक उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में इन सभी पर्यटकों को लाहौल घाटी से बाहर निकालने के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई. उसके बाद शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से प्राथमिकता के आधारा पर महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू किया जाएगा.
उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने इस बारे में प्रदेश सरकार को भी अवगत करवाया है. वहीं, दूसरी ओर बीआरओ की 70 आरसीसी मनाली लेह मार्ग की बहाली में जुटी हुई है.
बता दें कि साकस नाले सहित दारचा से सरचू तक जगह जगह सड़क टूट गई है. हालांकि बीआरओ ने अस्थाई तौर पर बाया प्यूकर से कारदंग होते हुए छोटे वाहन आर पार करवा दिए हैं, बीआरओ की मानें तो शुक्रवार सुबह तक सड़क मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.