दिल्ली

delhi

Oppo ATL : सरकार के इस प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप करेगा ओप्पो इंडिया, ये मिशन स्कूली छात्रों को रोबोटिक्स-इलेक्ट्रॉनिक्स मेंकरेगा प्रेरित

By

Published : Jul 12, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 5:08 PM IST

सरकारी अनुदान के माध्यम से भारत के 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10000 Atal Tinkering Lab स्थापित किए गए थे. ओप्पो इंडिया ने नॉलेज पार्टनर्स के रूप में PPP मॉडल पर आधारित पहली अटल टिंकरिंग लैब- ATL की स्थापना का ऐलान किया है.

Atal Tinkering Lab PPP model based suported by OPPO India
अटल टिंकरिंग लैब

नई दिल्ली :ओप्पो इंडिया ने बुधवार को नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के साथ नॉलेज पार्टनर्स के रूप में केरल में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्थापना का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा, ''यह प्रोग्राम छात्रों को रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और रैपिड प्रोटोटाइप में डीआईवाई किट्स से संबंधित प्रोजेक्ट्स का पता लगाने, प्रयोग करने और शुरू करने के लिए प्रेरित करता है.''

स्किल विकास, उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने त्रिशूर के कुरियाचिरा में सेंट पॉल सीईएचएसएस में लैब का उद्घाटन किया. इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य एक सशक्त भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करना और युवाओं के बीच उद्यमिता और तकनीकी कौशल को बढ़ाना है. 2022 तक, सरकारी अनुदान के माध्यम से भारत के 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10,000 एटीएल स्थापित किए गए थे. ओप्पो इंडिया ने कहा कि यह सहयोग पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल पर आधारित पहली अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का प्रतीक है.

पीपीपी अटल टिंकरिंग लैब मील का पत्थर है
अटल इनोवेशन मिशन के एमडी डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा, ''ओप्पो इंडिया के सहयोग से पहली पीपीपी अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना भारत की स्कूल इनोवेशन जर्नी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.'' एटीएल की स्थापना 6th से 12वीं कक्षा के स्कूली बच्चों को इनोवेटिव समाधान विकसित करने के लिए सशक्त बनाने के लिए की गई है. छात्र 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, ड्रोन प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी-प्रेरित टेक्सटाइल जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं.

ओप्पो इंडिया उपाध्यक्ष विवेक वशिष्ठ ने कहा कि हमें भविष्य के इनोवेटर्स और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र की पेशकश करने वाली अपनी पहली अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. विवेक वशिष्ठ ने आगे कहा कि यह सहयोग 'आउट ऑफ द बॉक्स' सोच को बढ़ावा देने और युवा छात्रों को कम्युनिटी-ओरिएंटेड प्रॉब्लम-सॉल्विंग क्षमताओं को सिखाने के हमारे प्रयास का हिस्सा है. हमें भविष्य के लिए तैयार स्किल के साथ कल के नागरिकों को सशक्त बनाने के भारत सरकार के मिशन में योगदान करने में सक्षम होने पर गर्व है.

इम्प्लीमेंटेशन पार्टनर के रूप में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के साथ एआईएम और ओप्पो के बीच सहयोग प्रैक्टिकल अनुभवों और रेगुलर ट्रेनिंग सेशन के माध्यम से एक इनोवेटिव लर्निंग वातावरण बनाने के लिए 'हब एन स्पोक' रणनीति को अपनाता है. लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ अंजली प्रकाश ने कहा, ''हमें अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना के लिए ओप्पो इंडिया और नीति आयोग के साथ सहयोग करने पर बहुत गर्व है. हम ऐसे व्यक्तियों की एक जनरेशन को तालीम देने के लिए मिलकर काम करेंगे जो हमारे समाज के विकास और उन्नति में योगदान देंगे.'' रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ओप्पो इंडिया ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10000 महिलाओं को साइबर सुरक्षा राजदूत के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए सीएससी अकादमी के साथ साझेदारी की.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़े :

Digital Crop Survey से होगी किसानों को तरक्की , सरकार-उपभोक्ता को भी मिलेगा लाभ

Ice cream New Flavour :बाजरे-दूध-शहद से बनी आइसक्रीम बढ़ाएगी पौष्टिकता

Last Updated : Jul 12, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details