नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनआई ने 10 पुरस्कार (एक लाख डॉलर प्रत्येक) को पेश किया है. इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस ( AGI ) को बढ़ावा देने के लिए एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इस पहल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के काम करने के उन तरीकों के बारे में जानकारी जुटानी है, जिससे एआई के काम करने के बुरे अनुभवों का जाना जा सके.
ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख: कंपनी ने गुरुवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिलहाल शुरुआती प्रयोगों का यह मतलब नहीं है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी में हैं. हम चाहते हैं कि एक ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें. OpenAI ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख 24 जून है. इसमें चयनित लोगों को 20 अक्टूबर तक एक पब्लिक रिपोर्ट प्रकाशित करना होगा. इसके अलावा एक प्रोटोटाइप भी बनाना होगा, जिसमें कम से कम 500 लोगों के फीडबैक होंगे. पब्लिक रिपोर्ट में उन लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल करना होगा.