USA Location Shield Act : स्मार्टफोन के 'लोकेशन डेटा' की बिक्री को बैन करेगा यूएस - स्मार्टफोन डेटा की बिक्री पर कानून की तैयारी
अमेरिका का मैसाचुसेट्स राज्य उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए उनके स्मार्टफोन से यूजर लोकेशन डेटा की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से बैन करने के लिए एक कानून पर विचार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
स्मार्टफोन डेटा की बिक्री
By
Published : Jul 11, 2023, 12:44 PM IST
सैन फ्रांसिस्को :अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा के लिए बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. मैसाचुसेट्स राज्य में स्मार्ट फोन का लोकेशन डेटा की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगाने के लिए एक कानून तैयार किया जा रहा है. अगर यह कानून पास होता है तो वह ऐसा करने वाला पहला राज्य बन जायेगा.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस नये कानून को लोकेशन शील्ड एक्ट नाम दिया गया है. यह राज्य में मोबाइल फोन से निकाले गए लोकेशन डेटा को इकट्ठा करने और बेचने की प्रथा को कम करने के लिए एक ठोस प्रस्ताव होगा. यह बिल बोस्टन इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेट सीनेटर सिंडी क्रीम की ओर लाया गया है. सीनेटर क्रीम ने अपने बयान में कहा है कि मेरे पास आशावादी होने का हर कारण है. मुझे उम्मीद है कि लोकेशन शील्ड एक्ट पर सदन के आगामी सत्र के दौरान कुछ न कुछ होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह प्रस्ताव कानून लागू होने के बाद डेटा तक पहुंच के लिए एक कानूनी अधिकार की आवश्यकता होगी. अधिकांश परिस्थितियों में अदालत के आदेश के बिना राज्य के निवासियों के बारे में स्थान की जानकारी प्रदान करने से डेटा दलालों पर प्रतिबंध लगाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, बिल को राज्य में प्रगतिशील संगठनों के गठबंधन का समर्थन मिला है, जिसमें अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) शामिल है. इस कानून का समर्थन करने वाले अधिवक्ताओं ने तर्क दिया है कि फोन लोकेशन डेटा से राज्य से बाहर यात्रा करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रस्तावित कानून अभी भी मौसम की जानकारी या राइड-शेयर सेवा जैसी सेवाएं देने के लिए उपभोक्ता स्थान की जानकारी एकत्र करने की अनुमति देगा. हालांकि, मैसाचुसेट्स को छोड़कर कोई भी अमेरिकी राज्य निवासियों पर लोकेशन डेटा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए आगे नहीं बढ़ा है. (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें
सावधान ! कहीं आतंकी आपके मोबाइल डाटा का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे