नई दिल्ली:वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई द्वारा लंदन में हाल ही में लॉन्च की गई कंपनी नथिंग ने देश के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी कर भारत में अपने कदम रखने की घोषणा की है.
ETV Bharat / science-and-technology
भारत में ईयर 1 को लॉन्च करने के लिए नथिंग ने फ्लिपकार्ट संग किया करार - Flipkart
फ्लिपकार्ट भारत में नथिंग के बनाए गए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ईयर 1 को लॉन्च करने में एक अहम भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में ईयर 1 को लॉन्च करने के लिए कंपनी नथिंग फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि इसके साथ वह भारत में कदम रखने जा रहे हैं.
फ्लिपकार्ट भारत में नथिंग के बनाए गए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ईयर 1 को लॉन्च करने में एक अहम भूमिका निभाएगा.
नथिंग इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मनु शर्मा ने कहा कि नथिंग में हमारा लक्ष्य आइकॉनिक डिजाइन वाले तकनीकि उत्पादों का निर्माण करना है, जो इस्तेमाल में आसान हो और जो भारत सहित दुनियाभर में मौजूद हमारे यूजर्स के लिए कुछ अलग लेकर आए.
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में ईयर 1 को लॉन्च करने के लिए हम फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि इसके साथ हम भारत में कदम रखने जा रहे हैं. पूरे भारत में फैला फ्लिपकार्ट का सप्लाई चेन नथिंग को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और उन्हें एक बेहतरीन प्रोडक्ट का अनुभव दिलाने में मददगार साबित होगा, जो हमारे लिए काफी मायने रखता है.
पढ़ेंःप्लेस्टेशन स्टोर पर वापस लौटा साइबरपंक 2077
इनपुट-आईएएनएस