दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

नोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं - Features of Nokia 2.4

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13एमपी का प्राइमरी सेंसर और 4,500एमएएच की बैटरी है. नोकिया 2.4 चार दिसंबर से रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध होगा.

Nokia 2.4 smartphone, Features of Nokia 2.4
10,399 की कीमत पर नोकिया 2.4 भारत में हुआ लॉन्च, जाने विशेषताएं

By

Published : Nov 27, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :एचएमडी ग्लोबल की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने घोषणा की है कि उसने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2.4 में डस्क, फजॉर्ड और चारकोल जैसे कलर ऑप्शन होंगे. यह स्मार्टफोन 26 नवंबर से नोकिया डॉट कॉम/फोन्स पर ऑनलाइन उपलब्ध है. इसके अलावा, रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चार दिसंबर से उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है. फोन की साइज 165.85x76.30x8.69 मिमी है और वजन 189 ग्राम है.

नोकिया 2.4 में 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत खरीदा जा सकता है.

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह कोचर ने एक बयान में कहा कि हमने नाइट मोड और पोट्र्रेट मोड के साथ एआई कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स को शामिल किया है. साथ ही इसमें बड़ी स्क्रीन और अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है और एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है.

इस स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी का प्राइमरी सेंसर एफ/2.2 लेंस और 2एमपी डेप्थ सेंसर है. साथ ही फ्रंट में भी 5एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है. इसके अलावा नोकिया 2.4 में 4,500एमएएच की बैटरी है.

पढे़ें-ब्लैक फ्राइडे 2020 : ऑनलाइन शॉपिंग करने का शानदार मौका

कंपनी के मुताबिक, जियो उपयोग करने वाले नोकिया 2.4 के ग्राहकों को 3,550 रुपये का लाभ मिलेगा. इसमें 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और पार्टनर्स से 1,550 रुपये का वाउचर मिलेगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details