दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Threads New Feature Soon : थ्रेड्स में ऑटो पोस्ट डिलीट ऑप्शन का फीचर जल्द होगा उपलब्ध - मार्क जुकरबर्ग

दमदार लॉन्चिंग के बाद थ्रेड्स अपने प्लेटफार्म को लगातार अपडेट कर रहा है. साथ ही यूजर्स डिमांड और मार्केट में मौजूद अन्य ऐप की तुलना में नये फीचर्स जल्द लाने की तैयारी में है. पढ़े पूरी खबर...

Threads New Feature Soon
थ्रेड्स में ऑटो पोस्ट डिलीट ऑप्शन

By

Published : Jul 10, 2023, 1:25 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स जल्‍द ही ऑटो-डिलीट का फीचर पेश करेगा. इस सुविधा के तहत यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्‍ट को डिलीट करने का विकल्‍प चुन सकते हैं. 90 दिनों के बाद ऑटो-डिलीट पोस्ट से संबंधित एक फीचर रिक्वेस्ट के जवाब में इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने सोमवार को लिखा, 'मैं 30 दिन के ऑटो-डिलीट के बारे में सोच रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यूजर्स की च्वॉइस के मुताबिक 90 दिन ऑटो-डिलीट का फीचर पर विचार किया जा है.'

मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था. यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है. लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों के भीतर थ्रेड्स ने नौ करोड़ यूजर साइन-अप को पार कर चुका है. इस बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का मजाक उड़ाया और कहा, 'जुक इज अ कक' पिछले सप्‍ताह मस्क ने कहा था, 'कम्पीटिशन ठीक है, लेकिन नकल नहीं.'

मस्क ने 2017 में जुकरबर्ग पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेटा सीईओ की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की समझ "सीमित" है. बता दें कि थ्रेड्स लॉन्चिंग के बाद ट्विटर और मेटा के बीच विवाद लगातार जारी है. यह विवाद कानूनी रूप ले रहा है. यह विवाद कहां तक जायेगा और इसका खामिया किसे और कितना भुगतना पड़ेगा, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा.
(आईएएनएस इनपुट)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details