हैदराबाद : एप्पल ने नई तकनीक से लैस मैक बुक पेश किए हैं. दुनिया की शीर्ष फोन निर्माता कंपनी ने एम 1 चिपसेट पर काम करने वाले मैकबुक प्रो (MacBook Pro), मैकबुक एयर (MacBook Air) और मैक मिनी (Mac mini) लॉन्च किए.
भारत में इनकी कीमत इस प्रकार होगी. मैकबुक एयर की कीमत 92,900 रूपये, 13 इंची मैकबुक प्रो की कीम1,22,000 हजार रूपये और मैक मिनी की कीमत 64,900 रूपये होगी. यह तीनों मैकबुक आज से ऑर्डर किए जा सकते हैं.
एप्पल ने सिलिकॉन प्रोसेसर की नई पीढ़ी के पहले प्रोसेसर को एप्पल एम 1 कहा जाता है. इसमें आठ कोर ( चार हाई पावर और चार पावर एफिशियंट) होते हैं, इसमें कस्टम जीपीयू, इमेज सिग्नल प्रोसेसर, सिक्योर एन्क्लेव और न्यूरल इंजन भी शामिल हैं.
मैकबुक प्रो
8 कोर जीपीयू वाले मैकबुक प्रो में 2.8 गुना तेजी से ग्रॉफिक्स बनाए जा सकते हैं, जो कि पिछली मैकबुक प्रो मॉडल की तुलना में पांच गुना तेज है. इसके चलते यह वीडियो ट्रांसकोडिंग, एचडी फोटो एडीटिंग और कंपाइलिंग कोड जैसे कामों में अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
13 इंची मैकबुक प्रो एप्पल का सबसे अधिक लोकप्रिय प्रो नोटबुक है, जिसकी बैटरी लाइफ वायरलेस वेब ब्राउजिंग के लिए 17 घंटे और वीडियो प्लेबैक के लिए 20 घंटे तक है.
मैकबुक से संबंधित जानकारी मैकबुक एयर
एम 1 प्रोसेसर से लैस मैकबुक एयर में आर्म बेस्ड सीपीयू है. मैकबुक एयर पिछले एक साल में बिकने वाले पीसी लैपटॉप की तुलना में 98 प्रतिशत अधिक तेज है. यह पिछली पीढ़ी की तुलना में 3.5X तेज सीपीयू परफॉर्मेंस, 5X तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और 9X तेज मशीन लर्निंग शामिल है.
नए मैकबुक एयर में 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले, 16 जीबी तक मेमोरी और 2 टीबी स्टोरेज है. इसमें बैटरी लाइफ वायरलेस वेब ब्राउज़िंग के लिए 15 घंटे और वीडियो प्लेबैक के लिए 18 घंटे तक है. एप्पल के अनुसार, मैकबुक एयर दुनिया की बेस्ट सेलिंग 13-इंच नोटबुक है.
मैक मिनी
एप्पल ने दावा किया है कि मैक मिनी पिछले कंप्यूटरों की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा क्षमता के साथ काम करता है. एप्पल ने मैक मिनी को अडवांस्ड थर्मल डिजाइन से बनाया है ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल करते समय भी यह गर्म न हो और इसमें से कोई आवाज भी न आए.
मैकबुक से संबंधित जानकारी एप्पल ने नए मैक मिनी का एलान किया जो इसी एम 1 प्रोसेसर के साथ आता है. नए Mac Mini में ती गुना तक तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और छह गुना तक बेहतर ग्राफिक्स हैं. अपडेटेड मैक मिनी में ऑरिजनल के समान डिजाइन है लेकिन अंदर से इसमें बदलाव हैं. इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं जो थंडरबोल्ट और यूएसबी चार को सपोर्ट करते हैं. नए मैक मिनी की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है.
मैक मिनी एक साथ 2 एक्सटर्नल डिस्प्लेज़ को सपोर्ट करता है। एप्पल इसे एक बजट डेस्कटॉप के रूप में लेकर आई है इसी लिए इसके साथ डिस्प्ले नहीं मिलेगी, यानी आप अपनी पुरानी डिस्प्ले को इसके साथ अटैच कर सकते हैं या फिर अपने बजट के हिसाब से नई डिस्प्ले आपको अलग से खरीदनी पड़ेगी. यह वर्तमान टॉप-सेलिंग डेस्कटॉप पीसी के साइज का दसवां हिस्सा है.