सैन फ्रांसिस्को : एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि उनका ब्रेन-कंप्यूटर न्यूरालिंक की डिवाइस मानव परीक्षण के लिए तैयार है और वह अब से लगभग छह महीने में ऐसा करने की उम्मीद कर रहे हैं. न्यूरालिंक ने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को मानव नैदानिक परीक्षण के लिए आवश्यक अधिकांश कागजी कार्रवाई प्रस्तुत की है.
कहा जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों में ब्लाइंड इंसान भी देख सकेंगे, पैरालिसिस से पीड़ित इंसान केवल दिमाग में सोचकर मोबाइल और कंप्यूटर ऑपरेट कर सकेंगे. ये दावा है दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और न्यूरालिंक के फाउंडर एलन मस्क ने किया है. उन्होंने न्यूरालिंक के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में 'शो एंड टेल' इवेंट किया और अपने इस डिवाइस की प्रोग्रेस की जानकारी देते हुए भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की.
मस्क ने बताया कि उनके ब्रेन चिप इंटरफेस स्टार्टअप का डेवलप वायरलेस डिवाइस 6 महीने में ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा. इसके लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को पेपर जमा कर दिए गए हैं. इवेंट में मस्क ने जॉयस्टिक का इस्तेमाल किए बिना एक बंदर का पिनबॉल खेलते हुए वीडियो भी दिखाया. टेलीपेथी के जरिए बंदर ने टाइपिंग भी की.
कंपनी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद नए ट्विटर सीईओ ने पोस्ट किया, अब हमें विश्वास है कि न्यूरालिंक डिवाइस मनुष्यों के लिए तैयार है, समय एफडीए-अनुमोदन प्रक्रिया के माध्यम से काम करने का एक कार्य है.
न्यूरालिंक का लक्ष्य एक ऐसा उपकरण बनाना है जिसे मस्तिष्क में प्रत्यारोपित किया जा सके और इसका उपयोग मस्तिष्क गतिविधि वाले कंप्यूटर को नियंत्रित करने के लिए किया जा सके. अमेरिका में हुए कार्यक्रम में मस्क और उनकी टीम ने न्यूरालिंक तकनीक के पीछे की तकनीकी जानकारी साझा की.