नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े एयरोस्पेस अनुसंधान संस्थान नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज- NAL पर कथित तौर पर कुख्यात रैंसमवेयर समूह लॉकबिट का हमला हुआ है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकबिट ने National Aerospace Laboratories को अपनी डार्क वेब लीक साइट में जोड़ा है, और अनिर्दिष्ट फिरौती का भुगतान करने में विफल रहने पर संगठन के डेटा को प्रकाशित करने की धमकी दी है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है, " LockBit ने गोपनीय पत्र, एक कर्मचारी का पासपोर्ट और अन्य आंतरिक दस्तावेजों सहित आठ कथित चोरी किए गए दस्तावेज़ पोस्ट किए." खबर लिखे जाने तक National Aerospace Laboratories की वेबसाइट बंद थी और अनुसंधान संगठन या भारतीय साइबर एजेंसी CERT-In ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है.