दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में लॉन्च हुआ मिड रेंज मोटो जी82, 5जी स्मार्टफोन - मोटो जी 82 5 फीचर्स

मोटोरोला ने एक नया स्मार्टफोन मोटो जी82, 5जी लॉन्च किया है. ये 50 एमपी कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इसकी शुरूआती कीमत 21,499 रुपये है.

Mid-range Moto G82 5G smartphone launched in India
भारत में लॉन्च हुआ मिड रेंज मोटो जी82 5जी स्मार्टफोन

By

Published : Jun 8, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के उद्देश्य से, मोटोरोला ने मंगलवार को एक नया स्मार्टफोन मोटो जी82, 5जी लॉन्च किया है. ये हायर रिफ्रेश रेट, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) के साथ कई स्टोरेज ऑप्शन्स, 50 एमपी कैमरा सिस्टम के साथ आता है. 21,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया मोटो जी82, 5जी दो कलर वेरिएंट- मेटोराइट ग्रे और व्हाइट लिली में आता है.

इसकी बिक्री 14 जून से फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'मोटो जी82 5जी एक क्रांतिकारी, फ्लैगशिप ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले के साथ आता है जो अविश्वसनीय बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है, जो मानक 8-बिट डिस्प्ले से 64 गुना अधिक है.'

कंपनी ने कहा, 'सिर्फ इतना ही नहीं, जी82 5जी में 120 हट्र्ज का ओएलईडी डिस्प्ले है जो पतला, हल्का, अधिक टिकाऊ है और पारंपरिक एमोएलईडी डिस्प्ले की तुलना में स्लिमर बेजल्स की अनुमति देता है.' कंपनी ने दावा किया कि मोटो 82 5जी भी सेगमेंट को बाधित करता है, अपने सेगमेंट में 50 एमपी ओआईएस कैमरा पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन है. ओआईएस उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर तस्वीरें और वीडियो लेने में सक्षम बनाता है और यह कम रोशनी की स्थिति में इमेजिस की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप ऐसे स्मार्ट कपड़े पहनेंगे, जिससे जेनरेट होने वाली बिजली आपके फोन को चार्ज कर दे

8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रावाइड के साथ-साथ डेप्थ सेंसर का काम करता है, जबकि समर्पित मैक्रो विजन लेंस उपभोक्ताओं को अपने विषयों के 4 गुना करीब लाने की अनुमति देता है. एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6 जीबी प्लस 128 जीबी और 8 जीबी प्लस 128 जीबी में आता है. इसमें 33 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है.
(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details