सैन फ्रांसिस्को :माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि यूजर्स जल्द ही वेब और मोबाइल पर थर्ड पार्टी के ब्राउजर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- AI संचालित बिंग का अनुभव कर सकेंगे. टेक दिग्गज ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट बिंग ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''कई नए उपयोगी फीचर्स के साथ अब हम बिंग का हिस्सा हैं, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आप जल्द ही वेब और मोबाइल पर थर्ड पार्टी ( Bing AI Chatbot on Google chrome and Safari browser ) के ब्राउजर में नए एआई-संचालित बिंग का अनुभव कर सकते हैं.''
"जर्नी का यह अगला स्टेप बिंग को व्यापक लोगों के सामने समराइज आसंर, इमेज क्रिएशन और बहुत कुछ के इनक्रेडिबल वैल्यू को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है." जहां एक तरफ यूजर्स अपने पसंदीदा Browser में AI Bing का इस्तेमाल कर पाएंगे, वहीं कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में बिंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. "एज के साथ, आप लंबी बातचीत, चैट हिस्ट्री और सीधे ब्राउजर में निर्मित बिंग फीचर्स को अनलॉक करेंगे."
ये भी पढ़ें: |