सैन फ्रांसिस्को : अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाले, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस लैपटॉप 4 की तस्वीरें और इनसे जुड़ी कुछ जानकारियां, पिछले हफ्ते इंटरनेट पर लीक हो गई थीं. इन तस्वीरों से इस बात की पुष्टि होती है कि डिवाइस में किसी भी तरह के नए डिजाइन को शामिल नहीं किया गया है. इन डिवाइसों के बाहरी ढांचे को इसी सीरीज के पहले लॉन्च किए गए लैपटॉप की तरह ही रखा गया है.
विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिड जनवरी तक सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस लैपटॉप 4 के लॉन्च होने की संभावना है. यह 11वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल के एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आएंगे.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सर्फेस लैपटॉप 4, एएमडी प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आ सकता है, जो एएमडी के राइजेन 4000 सीरीज पर आधारित एक कस्टम माइक्रोसॉफ्ट चिप है.
अगले साल की शुरुआत तक, इन प्रोडक्ट को आधिकारिक तौर पर घोषित किए जाने की उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डिवाइस, अगले साल की पहली तिमाही (क्वॉर्टर) के बाद उपलब्ध हो सकता है.
ETV Bharat / science-and-technology
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 4, सर्फेस प्रो 8 की तस्वीरें हुईं लीक - सर्फेस लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस लैपटॉप 4 के लॉन्च होने से पहले ही इन डिवाइसों की तस्वीरें और इनके आने की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. यह सभी डिवाइस, अगले साल की शुरुआत में आ सकते हैं. यह दोनों लैपटॉप, 11वें जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर और इंटेल के एक्सई ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 4, सर्फेस प्रो 8 की तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक
आमतौर पर, माइक्रोसॉफ्ट, अक्टूबर में सर्फेस प्रो और सर्फेस लैपटॉप लाइनअप को रीफ्रेश करता है. इस वर्ष, अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट ने नए सर्फेस प्रो एक्स के साथ एक नए सर्फेस लैपटॉप गो मॉडल को भी पेश किया था.
पढ़ेंःगूगल ने पिक्सल 5जी पर ब्रिटेन की मुफ्त टॉप नॉस्टैल्जिक फिल्म की पेशकश की
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST