हैदराबाद : माइक्रोसॉफ्ट ने एक वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॅान्च किया है. जो कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रूप से सभी तक पहुंचाने मे मदद करेगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि "हमारे पार्टनर्स, कोविड-19 वैक्सीन को सभी तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगें. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा सरकारी और स्वास्थ्य सेवा ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन, उन तक पहुंचाया जाए.
माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट करके बताया कि उनके पार्टनर्स, ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से वैक्सीन मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए काम कर रहे हैं. जिससे वह रोगियों और प्रबन्धक का पंजीकरण, टीकाकरण, रिपोर्टिंग, विश्लेषण, आदि चरणों का निर्धारण कर सकें.
माइक्रोसॉफ्ट के वर्ल्ड हेल्थकेयर कमर्शियल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मेडिकल ऑफिसर डेविड शॉ ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट में, हम दुनियाभर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. इससे वैक्सीन पहुंचाने के अहम काम को सही और सुरक्षित तरीके से करने में मदद की जा सकेगी."