सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर और मेटा के बीच कारोबारी लड़ाई काफी पुराना है. टेक्नोलॉजी की दुनिया के दोनों दिग्गज प्रोड्क्ट्स और पॉलिसी को लेकर आये दिन आमने-सामने दिखते हैं. ट्विटर ने मेटा पर 'कॉपीकैट' (Copycat) ऐप से कई जानकारी कॉपी कर 'थ्रेड्स' ऐप डेवलप करने का आरोप लगाया है. इसी बीच थ्रेड्स पर 95 मिलियन से ज्यादा पोस्ट और 50 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स आ गए हैं.
द वर्ज द्वारा देखे गए आंतरिक डेटा के अनुसार, 24 घंटे से भी कम समय में यूजर्स 95 मिलियन से अधिक थ्रेड पोस्ट कर चुके हैं और लगभग 190 मिलियन लाइक्स पा चुके हैं. मेटा ने बुधवार को 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया और यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है.