दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

AI-generated Messenger stickers feature : एआई-जेनरेट मैसेंजर स्टिकर फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा मेटा - AI generated Messenger stickers feature

मेटा अपने कर्मचारियों के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट तैयार कर रहा है, इसे वह माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई के साथ चर्चा करके तैयार कर रहा है....

Preparing to provide AI chatbot 'Metamate' for Meta employees, know how it will work
एआई-जेनरेट मैसेंजर स्टिकर फीचर की टेस्टिंग

By

Published : Jun 13, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 3:20 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : मेटा अपने कर्मचारियों के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट 'मेटामेट' शुरू कर रहा है, साथ ही मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर के लिए एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जनरेटेड स्टिकर फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगी.

द वर्ज की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की बैठक के दौरान, एआई के मेटा के उपाध्यक्ष अहमद अल-दहले ने कहा कि कंपनी अपने इमेज जेनरेशन मॉडल का इस्तेमाल यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर स्टिकर बनाने की अनुमति देने के लिए करेगी.

एआई-जेनरेट मैसेंजर स्टिकर फीचर की टेस्टिंग

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए जाने से पहले, कर्मचारी इस फीचर्स का आंतरिक रूप से टेस्टिंग करना शुरू कर देंगे. अल-दहले ने कहा, एआई-जेनरेट किए गए स्टिकर के साथ, हमारे यूजर्स के पास सेल्फ एक्सप्रेशन, कल्चर रिप्रेजेंटेशन और ट्रेंड योग्यता के लिए ज्यादा विकल्प हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी एआई मॉडल पर काम कर रही है जो किसी भी इमेज को आप जिस तरह से चाहते हैं उसे बदलने जा रहे हैं। इसमें आपकी इमेज के पहलू अनुपात को बदलना या पिक्चर को पेंटिंग में बदलना शामिल है.

इस बीच, इस साल फरवरी में, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी एक नए टॉप लेवल प्रोडक्ट टीम बना रही है, जो जनरेटिव एआई पर फोकस करेगी. जुकरबर्ग ने बताया कि शॉर्ट टर्म में, कंपनी क्रिएटिव और एक्सप्रेशिव टूल्स बनाने पर फोकस करेगी और लॉन्ग टर्म में कंपनी अलग-अलग तरीकों से यूजर्स की मदद करने के लिए एआई पेसोर्ना डेवलप करेगी.

इसे भी पढ़ें..

  • Meta इंप्लॉयइज के लिए ला रहा AI Chatbot 'मेटामेट', जानें क्या होगा काम

--आईएएनएस

Last Updated : Jun 13, 2023, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details