दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

WhatsApp for Windows: मेटा ने विंडोज के लिए नया व्हाट्सऐप ऐप किया पेश, जानिए क्या है खास

विंडोज के लिए बेहतर कॉलिंग की सुविधा वाले फीचर्स के साथ मेटा ने नया व्हाट्सऐप ऐप पेश किया है. इसमें ग्रुप वीडियो कॉल सहित कई फीचर्स को अपडेट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

WhatsApp app for Windows
व्हाट्सऐप ऐप

By

Published : Mar 23, 2023, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:मेटा ने विंडोज के लिए एक नया व्हाट्सऐप ऐप पेश किया है जो तेजी से लोड होता है और ऐप के मोबाइल वर्जन के समान इंटरफेस पेश करता है. उपयोगकर्ता अब अधिकतम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल होस्ट कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि वह समय के साथ इन सीमाओं को बढ़ाती रहेगी ताकि यूजर्स दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ हमेशा जुड़े रह सकें.

मेटा ने कहा, 'व्हाट्सऐप पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग अनुभव प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट और अन्य के बीच क्रॉस-प्लेटफॉर्म संचार की अनुमति देता है. इसका मतलब है कि आपके पर्सनल मैसेजिस, मीडिया और कॉल हमेशा आपके सभी डिवाइसों पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं.'

इसके अलावा, तकनीकी दिग्गज ने भी सुधार किए हैं, जिसमें तेज डिवाइस लिंकिंग और डिवाइसों में बेहतर सिंकिंग, साथ ही लिंक प्रीव्यू और स्टिकर जैसे नए फीचर्स शामिल हैं. मेटा ने यह भी कहा कि कंपनी व्हाट्सऐप का एक नया मैक डेस्कटॉप वर्जन पेश करेगी, जो अभी बीटा में है. इस सप्ताह की शुरुआत में, मेटा ने व्हाट्सऐप पर 'ग्रुप्स' के लिए दो नए अपडेट की भी घोषणा की थी. बता दें कि व्हाट्सऐप ऐप के तकनीक में लगातार नये फीचर्स को अपडेट किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में मेटा ने विंडोज के लिए अपडेट फीचर्स युक्त नया व्हाट्सऐप ऐप पेश किया है. बदलाव के बाद खासकर कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप उपयोग करने वालों को काफी फायदा होगा.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-WhatsApp New Feature: पोल्स को ऐंड्रॉयड पर सिर्फ वन चॉइस फीचर तक सीमित करेगा व्हाट्सऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details