मुंबई : रिलायंस जियो ने गुरुवार को पहली आभासी वार्षिक आम बैठक में 'मेक इन इंडिया' टेक इनोवेशन जैसे 5जी सॉल्यूशन, इंटरेक्टिव Jio TV+, मिक्स्ड रियलिटी (MR) आई-वियरेबल JioGlass और JioFiber में अपडेट और वीडियो मीट ऐप JioMeet की घोषणा की.
वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर आधारित गीगाबाइट-स्पीड होम ब्रॉडबैंड सेवा जियोफाइबर एक मिलियन से अधिक घरों से जुड़ा हुआ है.
अंबानी ने कहा, 'कोरोना के बाद आने वाले महीनों में जैसे-जैसे हम अधिक लोगों से जुड़ते जाएंगे हमारी वृद्धि में तेजी आएगी. जियो की एंटरप्राइज-ग्रेड वॉइस व डेटा सर्विसेज और क्लाउड-आधारित सॉल्यूशन भारतीय एसएमई को शून्य कनेक्टिविटी और शून्य प्रौद्योगिकी से बाहर ला रहे हैं, जो बड़े उद्यमों के समान दक्षता के साथ काम कर रहे हैं.'
बैठक में 20 स्टार्टअप के साथ यात्रा पर भी चर्चा की गई और इन स्टार्टअप के साथ इनोवेशन से कैसे विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, मीडिया आदि को फिर से परिभाषित किया जाएगा.
जियो के साइबरमीडिया रिसर्च के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम के अनुसार, जियो ने भारत के डिजिटल समावेशन और डिजिटल परिवर्तन के लिए अपनी तकनीकी दृष्टि की अभूतपूर्व गहराई को प्रदर्शित किया है.