सैन फ्रांसिसको : टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में जानकारी दी कि अब गूगल असिस्टेंट से अब वॉट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकेंगे. यानि अब किसी भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके वॉट्सऐप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि पहले भी गूगल असिस्टेंट द्वारा वॉयस कॉल लगाए जा जाते थे, लेकिन इसमें यूजर को सिर्फ नेटवर्क कॉल लगाने की सुविधा मिलती थी. जबकि वीडियो कॉल केवल हैंगआउट या डुओ के माध्यम से ही किए जा सकते हैं.
अगर यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट ऐप है, तो आप सीधे 'ओके गूगल' या 'हे गूगल' बोलकर इसे एक्टिवेट कर सकेंगे. इसके अलावा इसे फोन में मिलने वाले डेडिकेटेड बटन या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके भी असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है.