दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

अब गूगल से कहिए 'मेक ए वॉट्सऐप वीडियो कॉल' - टेक कंपनी गूगल

टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में जानकारी दी कि अब गूगल असिस्टेंट से अब वॉट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 16, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

सैन फ्रांसिसको : टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में जानकारी दी कि अब गूगल असिस्टेंट से अब वॉट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकेंगे. यानि अब किसी भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके वॉट्सऐप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

उल्लेखनीय है कि पहले भी गूगल असिस्टेंट द्वारा वॉयस कॉल लगाए जा जाते थे, लेकिन इसमें यूजर को सिर्फ नेटवर्क कॉल लगाने की सुविधा मिलती थी. जबकि वीडियो कॉल केवल हैंगआउट या डुओ के माध्यम से ही किए जा सकते हैं.

अगर यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट ऐप है, तो आप सीधे 'ओके गूगल' या 'हे गूगल' बोलकर इसे एक्टिवेट कर सकेंगे. इसके अलावा इसे फोन में मिलने वाले डेडिकेटेड बटन या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके भी असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है.

जब गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाए तो 'मेक ए वॉट्सऐप कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम)' या 'कॉल (कॉन्टैक्ट-नेम) ऑन वॉट्सऐप' दोनों में से किसी एक कमांड को इस्तेमाल करना होगा.

वहीं वीडियो कॉल के लिए 'मेक ए वॉट्सऐप वीडियो कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम)' कहना होगा.

पढ़ें - भारत में एक और कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

बता दें कि यूजर का निक नेम भी जोड़ कर इस प्रोसेस को तेजी से किया जा सकता है, खासतौर से ऐसे यूजर के लिए जिन्हें सबसे ज्यादा बार कॉल करने की जरूरत पड़ती है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details