50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच भारत में बिक रही हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, डालें एक नजर - बीएमडब्ल्यू आई4
भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है. इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियां भी बाजार में लगातार नए मॉडल उतार रही हैं. यहां हम आपको भारत में बेची जा रही, लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है.
भारत में लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें
By
Published : Jun 30, 2023, 6:04 PM IST
हैदराबाद: इलेक्ट्रिक कार बाजार भारत में तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है. भारत में देसी ही नहीं बल्कि विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में हमने आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली 10 लाख से 50 लाख रुपये के प्राइस रेंज की इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताया था, जिनके बारे में आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं. यहां हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है.
1. किआ ईवी6
किआ ईवी6
साउथ कोरियन कार निर्माता ने भारत में अपनी किआ ईवी6 को मई 2022 में लॉन्च किया था. कंपनी इस कार को दो वेरिएंट GT Line (RWD) और GT Line (AWD) में बेच रही है. इस कार को 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है. कंपनी इस कार में 77.4kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है, जो 708 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करती है. इसका AWD वर्जन 320.5bhp पावर और 605Nm टॉर्क प्रदान करता है.
2. वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज
एक्ससी40 रिचार्ज कंपनी एक्ससी40 पेट्रोल इंजन का इलेक्ट्रिक वर्जन है. कंपनी ने इस कार को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था. इस कार को फुली लोडेड सिंगल वेरिएंट P8 AWD में बेचा जा रहा है. इस कार में 78kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इस कार को 418 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. वोल्वो इंडिया इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.
3. मिनी कूपर एसई
मिनी कूपर एसई
छोटी लेकिन फीचर लोडेड और दमदार लग्जरी हैचबैक. मिनी कूपर को जानने और पसंद करने वाले लोग इस बात से इनकार नहीं करेंगे. मिनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर एसई को फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी फुली लोडेड सिंगल ट्रिम में बेच रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में 32.6kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे 270 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. कीमत की बात करें तो भारत में इस कार को 52.50 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.
4. बीएमडब्ल्यू आई4
बीएमडब्ल्यू आई4
जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू आई4 को मई 2022 में लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी सिर्फ एक eDrive 40 वेरिएंट में बेचा जा रहा है. कंपनी इसमें 83.9kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो इस अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान को 590 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. कीमत की बात करें तो भारत में इस कार को 73.88 लाख से 77.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा रहा है.
5. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को भारत में दिसंबर 2022 को लॉन्च किया था. कंपनी इस कार को सिर्फ एक फुली लोडेड EQB 300 4Matic वेरिएंट में बेच रही है. कंपनी इस एसयूवी में 66.4kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल करती है, जो इस कार को 423 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 74.50 रुपये से 77.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.
लिस्ट में जर्मन कार निर्माता कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी भी शामिल है, जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. बता दें कि यह ईक्यूसी एक 5-सीटिंग एसयूवी हो, जो कंपनी की जीएलसी एसयूवी का मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक वर्जन है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 99.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस कार में 80kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 400 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है.