दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

क्लबहाउस जैसी ऑडियो नेटवर्किंग पर काम कर रहा लिंक्डइन

इनवाइट-ओनली ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस की बढ़ती सफलता से प्रेरित होकर, लिंक्डइन 200 से अधिक देशों में 74 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए इसी तरह के एक ऐप पर काम कर रहा है. लिंक्डइन जल्द ही नए ऑडियो चैट फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू करेगा. फेसबुक क्लबहाउस की तरह अपना खुद का सोशल ऑडियो ऐप बनाने के लिए भी काम कर रहा है.

ऑडियो नेटवर्किंग फीचर्स, linkedin
क्लबहाउस जैसे ऑडियो नेटवर्किंग फीचर्स पर काम कर रहा लिंक्डइन

By

Published : Apr 1, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:25 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :माइक्रोसॉफ्ट की अग्रणी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने टेकक्रंच के साथ अपने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि वह एक ऑडियो नेटवर्किंग सुविधा पर काम कर रहे हैं.

लिंक्डइन ने एक बयान में कहा कि हम आपकी पेशेवर पहचान से जुड़े एक अनोखे ऑडियो अनुभव को बनाने के लिए कुछ शुरुआती परीक्षण कर रहे हैं.

कंपनी ने यह भी कहा कि हमइस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि हमारे सदस्यों को उनके कम्युनिटी से जुड़ने के और भी तरीके देने के लिए, हम लिंक्डइन के अन्य हिस्सों जैसे इवेंट्स और ग्रुप्स में ऑडियो कैसे ला सकते हैं.

लिंक्डइन के मुताबिक, वह जल्द ही नए ऑडियो चैट फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू करेगा.

क्लबहाउस की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित कई तकनीकी दिग्गजों ने अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे निकलने के लिए जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. इस बीच अब ट्विटर ने एंड्रॉएड पर स्पेसेज का परीक्षण शुरू कर दिया है.

ट्विटर स्पेसेस टूल फिलहाल आईओएस-एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे कि वॉयस ट्विट्स के साथ आईओएस बीटा पर उपलब्ध है और यह अभी एंड्रॉएड डिवाइसों के लिए उपलब्ध नहीं है.

एक्सडीए डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एंड्रॉएड यूजर्स ने यह बताना शुरू कर दिया है कि ट्विटर ऐप के एक विशिष्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद स्पेसेस सुविधा उनके लिए काम कर रही है.

इस फीचर में यूजर एक स्पेस बना सकते हैं, जिससे उसके फॉलोअर्स बातचीत (कन्वर्सेशन) में शामिल हो सकते हैं.

ट्विटर पर कोई भी कन्वर्सेशन पर सुन सकता है, हालांकि केवल मेजबान (होस्ट) ही नियंत्रित कर सकता है कि कौन बोल सकता है.

क्लबहाउस वर्तमान में एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और इसे 80 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. कंपनी अब एक एंड्रॉएड वर्जन पर काम कर रही है.

वहीं फेसबुक क्लबहाउस की तरह अपना खुद का सोशल ऑडियो ऐप बनाने के लिए भी काम कर रहा है.

इसे भी पढे़ंःएक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चल सकती है किआ की इलेक्ट्रिक कार

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details