हैदराबादः एप्पल कंप्यूटर ने 1980 में, एप्पल लिसा की एक पर्सनल कंप्यूटर के रूप में शुरआत की थी. लिसा का पूरा मतलब है, लोकल इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर. लिसा नाम, एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी का नाम भी था.
- 1978 में लिसा प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी.इसे एक पर्सनल कंप्यूटर के रूप में विकसित किया. इसमें बिजनेस कस्टमर्स (व्यापर करने वाले लोगों) के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) की सुविधा थी.
- सितम्बर 1980 में लिसा प्रोजेक्ट से स्टीव जॉब्स को बेदखल कर दिया गया था. इसके बाद, उन्होने मैकिंटोश प्रोजेक्ट को ज्वाइन किया था.
- लिसा 2/10 में तब्दीलियां और बदलाव लाकर, मैकिंटोश XL के रूप में बेचा गया. स्टीव जॉब्स ने लिसा कंप्यूटर के बारे में ट्वीट किया.
- जनवरी 19, 1983, में लिसा को पहली बार पेश किया गया. उस समय, इसकी कीमत $9,995 यूएस डॉलर्स थी. (2008 में इसकी कीमत $21,482.26 यूएस डॉलर्स थी).
- यह पहला व्यवसायिक पर्सनल कंप्यूटर था, जिसमें जीयूआई और एक माउस था.
- लिसा ने मोटोरोला 68000 CPU का इस्तेमाल 5 MHz क्लॉक रेट पर किया.
- लिसा 1एमबी रैम के साथ उपलब्ध था.
- ओरिजिनल यानि की शुरुआत में जिस लिसा कंप्यूटर को बनाया गया था, उसमें 2 एप्पल फाइलवेर 5¼ इंच डबल -साइडेड फ्लॉपी डिस्क ड्राइव्स थी, जिन्हे ट्विगी कहा जाता था.
- हर एक ट्विगी की लगभग 871 किलोबाइट्स की क्षमता होती थी. हालांकि यह ड्राइव्स(ट्विगी) बिलकुल भी भरोसे लायक नहीं थी. इसलिए, जनवरी 1984 में, मैकिंटोश में जहां सिंगल ट्विगी होनी थी, वहां सोनी के 400के माइक्रो फ्लॉपी ड्राइव का इस्तेमाल हुआ. इसमें एक एक्सटर्नल 5 एमबी ड्राइव और बाद में 10 एमबी एप्पल प्रोफाइल हार्ड ड्राइव पेश की गई. वैसे तो, यह एप्पल 3 के लिये बनायी गयी थी.
- पर्सनल कंप्यूटर से तुलना की जाये तो, लिसा कंप्यूटर में कई सारे काम एक साथ करने वाली वर्चुअल मेमोरी भी थी. इस वर्चुअल मेमोरी के साथ लिसा का डिस्क सिस्टम काफी धीरे चलता था. इसलिए, कभी कभी काम भी धीमी गति से होता था.
- यूजर्स के लिए लिसा ऑफिस सिस्टम ही जीयूआई था.
- वर्कशॉप एक प्रोग्राम डेवलपमेंट एनवायरनमेंट पर आधारित है. यह वर्कशॉप जीयूआई टेक्स्ट एडिटर के होते हुए भी, केवल टेक्स्ट (शब्दों) पर आधारित है.
- लिसा ऑफिस सिस्टम को 7/7 का नाम भी दिया गया. यह इसलिए था क्योंकि लिसा में 7 एप्लीकेशन प्रोग्राम्स भी मौजूद थे और यह है;लिसाराइट, लिसाकैल्क, लिसाड्रॉ, लिसाग्राफ, लिसाप्रोजेक्ट, लिसालिस्ट और लिसाटर्मिनल.