दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में JBL का 25,999 रुपये में 'टूर सीरीज' हेडफोन पेश, जानें इसके फीचर - JBL Tour One Over-Ear Noise Canceling Headphones

हरमन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, लाइफस्टाइल, विक्रम खेर ने एक बयान में कहा कि प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया यह हेडफोन व्यावसायिक पेशेवरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह लगातार चलते रहते हैं और अपने परिवेश का प्रबंधन करके अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं.

जेबीएल
जेबीएल

By

Published : Jan 13, 2022, 9:44 AM IST

बेंगलुरू :भारत में व्यावसायिक पेशेवरों के लिए जेबीएल ले आया टूर सीरिज जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. ऑडियो उपकरण निर्माता जेबीएल बाय हरमन (audio equipment manufacturer JBL BY HARMAN) ने जेबीएल टूर सीरीज के अनावरण (JBL Tour Series Unveiled) का ऐलान किया. टूर सीरीज को जेबीएल टूर वन ओवर-ईयर नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन के साथ लॉन्च (Tour Series Launched with JBL Tour One Over-Ear Noise Canceling Headphones) किया गया है. यह प्रमुख खुदरा विक्रेताओं और जेबीएल डॉट कॉम पर काले रंग में उपलब्ध होगा.

हरमन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, लाइफस्टाइल, विक्रम खेर ने एक बयान में कहा कि प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया यह हेडफोन व्यावसायिक पेशेवरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह लगातार चलते रहते हैं और अपने परिवेश का प्रबंधन करके अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं. ट्रू एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन (True Adaptive Noise Cancellation) के अलावा, जेबीएल टूर वन में जेबीएल प्रो साउंड (JBL Pro Sound), एम्बिएंट अवेयर (ambient aware), टॉकथ्रू तकनीक (talkthrough technology) और क्रिस्टल क्लियर कॉल (crystal clear call) के लिए 4-माइक तकनीक है.

पढ़ें :नोकिया और टेक महिंद्रा के बीच उद्यमों को 5जी आधारित समाधान देने की साझेदारी

उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा वॉयस असिस्टेंट को अपने वॉयस कमांड के साथ या एक साधारण प्रेस के जरिये एक्टिव कर सकते हैं और अधिक व्यक्तिगत अनुभव के लिए ईयरकप को पकड़ कर रख सकते हैं. जेबीएल टूर वन में हरमन का अभिनव स्मार्ट ऑडियो मोड है, जो यूजर्स को 'सामान्य सुनने' के लिए ब्लूटूथ कनेक्शन को अनुकूलित करने, संगीत मोड में निष्ठा बढ़ाने या कम विलंबता वीडियो मोड के साथ वीडियो देखने की अनुमति देता है. कंपनी ने कहा कि कुल प्लेबैक समय के 50 घंटे तक, जेबीएल टूर वन एक बार चार्ज करने पर पूरे सप्ताह की गतिविधि को संचालित कर सकता है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details