सैन फ्रांसिस्को : इंस्टाग्राम बग के कारण कुछ लोग उस समय दुविधा में पड़ गए, जब उन्हें iOS 14 बीटा उपकरणों के संकेतक पर एक कैमरा ऑन मिला, वह तब जब वो सेल्फी या फोटो भी नहीं ले रहे थे.
यूजर्स का कहना है कि जब वह कैमरा ऑन किए बिना अपनी फीड को स्क्रोल कर रहे थे तब उन्होंने पाया कि उऩका iOS 14 बीटा उन्हें ग्रीन कैमरा होने का संकेत दे रहा है.
द वर्ज को दिए इंटरव्यू में इंस्टाग्राम के स्पोक्सपर्सन ने इस खामी को एक बग बताया है, जिसे कंपनी ठीक करने में जुटी है. उन्होंने कहा, 'हम कैमरे का तभी इस्तेमाल करते हैं जब हमें कहा जाता है, उदाहरण के लिए- अगर आप फीड से स्वाइप करके कैमरा में पहुंच जाएं. iOS 14 बीटा में कैमरा इस्तेमाल होने के इंडिकेशन की समस्या मिली है, जिसे हम ठीक कर रहे हैं.'
बता दें कि इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली फेसबुक के iOS एप में भी पिछले साल इसी तरह की दिक्कत सामने आई थी. जब बिना यूजर्स की अनुमति के कैमरा खुद ऑन हो रहा था.