दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

iOS 14 बीटा यूजर्स इंस्टाग्राम बग के कारण कैमरा प्राइवेसी को लेकर चिंतित

इंस्टाग्राम बग के कारण कुछ लोग उस समय दुविधा में पड़ गए, जब उन्हें iOS 14 बीटा उपकरणों के संकेतक पर एक कैमरा ऑन मिला, वह तब जब वो सेल्फी या फोटो भी नहीं ले रहे थे.

कैमरा प्राइवेसी को लेकर चिंतित
कैमरा प्राइवेसी को लेकर चिंतित

By

Published : Jul 28, 2020, 12:54 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:52 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : इंस्टाग्राम बग के कारण कुछ लोग उस समय दुविधा में पड़ गए, जब उन्हें iOS 14 बीटा उपकरणों के संकेतक पर एक कैमरा ऑन मिला, वह तब जब वो सेल्फी या फोटो भी नहीं ले रहे थे.

यूजर्स का कहना है कि जब वह कैमरा ऑन किए बिना अपनी फीड को स्क्रोल कर रहे थे तब उन्होंने पाया कि उऩका iOS 14 बीटा उन्हें ग्रीन कैमरा होने का संकेत दे रहा है.

द वर्ज को दिए इंटरव्यू में इंस्टाग्राम के स्पोक्सपर्सन ने इस खामी को एक बग बताया है, जिसे कंपनी ठीक करने में जुटी है. उन्होंने कहा, 'हम कैमरे का तभी इस्तेमाल करते हैं जब हमें कहा जाता है, उदाहरण के लिए- अगर आप फीड से स्वाइप करके कैमरा में पहुंच जाएं. iOS 14 बीटा में कैमरा इस्तेमाल होने के इंडिकेशन की समस्या मिली है, जिसे हम ठीक कर रहे हैं.'

इंस्टाग्राम के स्पोक्सपर्सन का बयान

बता दें कि इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली फेसबुक के iOS एप में भी पिछले साल इसी तरह की दिक्कत सामने आई थी. जब बिना यूजर्स की अनुमति के कैमरा खुद ऑन हो रहा था.

एपल ने इस महीने iOS 14 और iPadOS 14 अपडेट के सार्वजनिक बीटा संस्करण को जारी था

IOS 14 के सार्वजनिक बीटा संस्करण ने डेवलपर्स के बीच लहर पैदा कर दी है, जिससे पता चलता है कि टेकटॉक और लिंक्डइन जैसी तकनीकी कंपनियां एप्पल उपयोगकर्ता के क्लिपबोर्ड से सामग्री की नकल कर रही थीं.

पढ़ें - कोरोना : छात्र को बेचना पड़ रहा सड़को पर फूल, डीएमके सांसद ने की मदद

IOS 14 के लिए, एपल ने एक सुपर प्राइवेसी फीचर जोड़ा है, जो iPhone उपयोगकर्ताओं को यह बताने के लिए एक त्वरित सूचना दिखाता है कि कोई एप उनके क्लिपबोर्ड से चीजें पढ़ता है या नहीं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details