सैन फ्रांसिस्को : इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि कंपनी ने यूजर्स के सस्पेंड अकाउंट को ठीक कर दिया है. ट्विटर पर माफी मांगते हुए इंस्टाग्राम ने कहा, हमने इस बग को हल (Instagram fixed users suspended accounts) कर लिया है. इससे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों को अपने अकाउंट को लॉग-इन (Instagram log in problems ) करने में समस्या हो रही थी. Instagram suspended accounts fixed .
रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पॉलिसी (Instagram Policy) में कहा गया है कि वे कुछ ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, जो सामुदायिक दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हैं, जैसे कि बदमाशी, अभद्र भाषा, स्पैम या बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन. ट्विटर पर हैशटैग इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड कर रहा था क्योंकि सैकड़ों यूजर्स को अपने अकाउंट को लॉग इन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के फैसले के खिलाफ अपील करने में असमर्थ होने की सूचना दी थी.