सैन फ्रांसिस्को :मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि वह प्लेटफॉर्म पर एम्बर अलर्ट लॉन्च कर रहा है जो लोगों को अपने क्षेत्र में लापता बच्चों के नोटिस देखने और शेयर करने की अनुमति देगा. यह फीचर शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, यूक्रेन, यूके, यूएई और यूएस सहित 25 देशों में पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा.
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'हम पहली बार इंस्टाग्राम पर एम्बर अलर्ट ला रहे हैं.' कंपनी ने आगे बताया, 'इस फीचर को अमेरिका में नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी), इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन, यूके में नेशनल क्राइम एजेंसी, मैक्सिको में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस जैसे कई संगठनों के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है.'