दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Instagram दे रहा है Unwanted टैगिंग से बचने का मौका, करना होगा एक छोटा सा काम - To avoid Unwanted photo and video Tagging

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के द्वारा अपने यूजर्स को एक नया फीचर दिया गया है, जिससे वह Unwanted टैगिंग से बचने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग में जाकर एक क्लिक करना होगा...

Instagram is giving a chance to avoid Un-Wanted tagging
Unwanted टैगिंग से बचने का मौका

By

Published : Jun 26, 2023, 2:15 PM IST

वाशिंगटन :मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनिया भर के उपभोक्ता कर रहे हैं, लेकिन कई बार यूजर को प्लेटफार्म पर ऐसी पोस्ट के साथ टैग कर दिया जाता है, जिसको यूजर को पसंद नहीं किया करते हैं. इससे बचने के लिए फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर दिया है, जिससे आप अन-वांछित टैगिंग से बच सकते हैं.

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अनचाही टैगिंग से बचने के लिए ऐप की सेटिंग में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके इस्तेमाल से आप अनचाही टैगिंग से बच सकते हैं. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि यूज़र को अपने से इसके लिए एक छोटा प्रयास करना होगा.

Unwanted टैगिंग से बचने का मौका

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के हवाले से बताया गया है कि इसमें यूजर को अपने इंस्टाग्राम ऐप के राइट प्रोफाइल वाले आइकन पर जाकर क्लिक करना होगा और संबंधित आप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके जरिए आप अनचाहे वीडियो और फोटो की टैगिंग से बच सकते हैं और इंस्टाग्राम की बेहतर सुविधाओं का आप इस्तेमाल कर आनंद ले सकते हैं.

फोटो और वीडियो शेयरिंग लगातार परेशान होने वाले लोगों के फीडबैक के आधार पर यह पहल की गयी है और फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के उपभोक्ताओं के ऐसी स्थिति से बचने का रास्ता बताया गया है, ताकि वह अनावश्यक टैगिंग से बचकर ऐप का आनंद उठा सकें.

इसे भी देखें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details