सैन फ्रांसिस्को:मेटा के स्वामित्व वाले ऐप इंस्टाग्राम ने क्रिएटर्स के भुगतान में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है और मौनेटाइजेशन के लिए अब आवश्यक टारगेट को बढ़ा दिया है. द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, भुगतान में प्रति व्यू 70 प्रतिशत तक की कमी की गई जिसके बाद क्रिएटर्स को भुगतान पाने के लिए वीडियो पर लाखों और व्यूज की आवश्यकता होगी. वहीं क्रिएटर्स ने बताया कि सोशल नेटवर्क ने फिलहाल इंस्टाग्राम पेआउट सिस्टम में बदलाव के बारे में नहीं बताया है.
एक इंट्साग्राम क्रिएटर ने बताया कि '35,000 डॉलर तक का भुगतान पाने के लिए उनकी व्यक्तिगत सीमा 58 मिलियन व्यूज से बढ़कर 359 मिलियन व्यूज हो गई है.' वहीं मेटा ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कंपनी, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बोनस का परीक्षण कर रही है, जिससे भुगतान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले साल जुलाई में ऐप पर रिल्स बनाने वाले क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 'रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम' की घोषणा की थी.