दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए राजा चारी - Artemis moon landing program

आर्टेमिस टीम के लिए नासा ने भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की इस टीम के सदस्य विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियतें व अनुभव हैं.

नासा के आर्टेमिस मून मिशन, Raja Chari
नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए राजा चारी

By

Published : Dec 10, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

वॉशिंगटन :नासा ने भारतीय-अमेरिकी एस्ट्रोनॉट राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों की एक प्रारंभिक टीम का चयन किया है, जो साल 2024 के आर्टेमिस मून मिशन का हिस्सा बनेंगे. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर में बुधवार को आठवें राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद की बैठक के दौरान आर्टेमिस टीम के सदस्यों का परिचय करवाया.

उन्होंने कहा, "हम आपके समक्ष कुछ नायकों को पेश कर रहे हैं, जो हमें चांद और उससे परे लेकर जाएंगे-द आर्टेमिस जेनरेशन."

उन्होंने आगे कहा, "यह सोचकर कितना अच्छा लग रहा है कि चांद पर अगले इंसान और पहली महिला उन नामों में शामिल हैं, जिन्हें हमने अभी पढ़ा है. आर्टेमिस टीम के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी अंतरिक्ष अन्वेषण का भविष्य हैं और यह भविष्य सुनहरा है."

आर्टेमिस टीम से मिलें. सौजन्य, नासा

आर्टेमिस टीम के सदस्यों में जोसेफ अकाबा, कायला बैरोन, मैथ्यू डोमिनिक, विक्टर ग्लोवर, वारेन होबुर्ग, जॉनी किम, क्रिस्टीना हैमॉक कोच, केजेल लिंडग्रेन, निकोल ए. मान, ऐनी मैकमैन, जेसिका मीर, जैस्मीन मोगबेली, केट रूबिन्स, फ्रैंक रूबियो, स्कॉट टिंगल, जेसिका वॉटकिंस और स्टेफ़नी विल्सन शामिल हैं.



आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियत है और अपने अनुभव हैं.

पढ़ें: अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें


(इनपुट: आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details