मुंबई :2021 सोनिकवॉल साइबर थ्रेट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में दिसंबर 2020 में 2.5 करोड़ से अधिक मैलवेयर हमले झेले हैं. महामारी के कारण घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की वास्तविकता के परिणामस्वरूप संगठनों के लिए एक अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है, क्योंकि वे शक्तिशाली क्लाउड-आधारित टूल, क्लाउड स्टोरेज और अंतहीन लक्ष्यों (एंडलेस टारगेट्स) से लैस साइबर अपराधियों से अधिक से अधिक हमलों से बचाव करने के लिए लड़ रहे हैं.
जैसे कि महामारी के बाद कामकाजी वातावरण विकसित हुआ है, इसलिए रिपोर्ट में विस्तृत रूप से थ्रीट एक्टर्स (साइबर हमले में महारत रखने वाले) और अन्य प्रेरित अपराधियों के तरीकों को बताया गया है.
ETV Bharat / science-and-technology
लॉकडाउन के दौरान भारत पर हुए 2.5 करोड़ से अधिक मैलवेयर हमले : रिपोर्ट - साइबर
भारत में मैलवेयर हमलों में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज हुई है. देश में सितंबर और अक्टूबर के बीच तीन गुना से अधिक मासिक वृद्धि के साथ साइबर हमले हुए हैं. साइबर सिटी कंपनी सोनिकवॉल की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. देश ने 2020 में 2.5 करोड़ से अधिक मैलवेयर हमले झेले हैं. महामारी के समय दूरस्थ तरीके (रिमोटली) से काम करने के माहौल के बीच साइबर हमले नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं.
![लॉकडाउन के दौरान भारत पर हुए 2.5 करोड़ से अधिक मैलवेयर हमले : रिपोर्ट भारत में मैलवेयर हमलें, cybersecurity](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11087724-thumbnail-3x2-malware.jpg)
भारत में 2020 में मैलवेयर हमलों में सबसे बड़ी वृद्धि : रिपोर्ट
पढे़ंःमाइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया माइक्रोमैक्स इन 1, जानें फीचर्स
इनपुट-आईएएनएस