मॉस्को:शोधकर्ताओं के एक दल ने नैनोफोटॉनिक माइक्रोफ्लूइडिक सेंसर विकसित किया है, जो कैंसर का पता लगाने के साथ उनकी मॉनिटरिंग और ट्रीटमेंट में भी मदद करेगा. जर्नल ऑप्टिक्स लेटर्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह डिवाइस हाई डिग्री की सटीकता के साथ लो कंसंट्रेशन पर घुली गैस और लिक्विड की पहचान कर सकता है.
ETV Bharat / science-and-technology
कैंसर का पता लगाने में मदद करेगा हाइब्रिड सेंसर - हाइब्रिड सेंसर से कैंसर का पता
यह न सिर्फ ब्लड टेस्ट कर सकता है बल्कि शुरूआती चरण में ही मरीज के रक्त में मौजूद बायोमार्कर के जरिये कैंसर का पता लगा सकता है.
हाइब्रिड सेंसर
लैब ऑन ए चिप एक छोटा सेंसर डिवाइस है, जो कठिन बायोकेमिकल एनालिसिस में सक्षम है. यह कैंसर का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. मॉस्को के एचएसई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ग्रेगरी गोल्टस्मैन ने कहा कि यह लैब ऑन ए चिप डिवाइस विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यह न सिर्फ ब्लड टेस्ट कर सकता है बल्कि शुरूआती चरण में ही मरीज के रक्त में मौजूद बायोमार्कर के जरिये कैंसर का पता लगा सकता है.
आईएएनएस