दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

'तुम्हारे बिना नहीं जी सकते': पत्नी की मौत के गम में पति ने तोड़ा दम - पत्नी की माैत से पति काे सदमा

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पत्नी की माैत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण पति काे दिल का दाैरा पड़ गया जिससे पति की भी माैत हाे गई. इस दुखद घटना से इलाके में शाेक का माहाैल है.

पत्नी
पत्नी

By

Published : Oct 30, 2021, 8:11 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के चोडावरम मंडल के रविकामथम में एक दुखद घटना घटी. कुछ ही घंटों के अंतराल पर दंपति की मौत हो गई.

सिंगमसेट्टी वेंकटरमण की शादी 30 साल पहले वरलक्ष्मी से हुई थी. वरलक्ष्मी (51) का बीमारी के कारण निधन हो गया. वहीं उनके पति वेंकटरमण (56) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई क्योंकि वे पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाये थे.

भवानी (वरलक्ष्मी) ने अपनी बड़ी बहन के पोते वर्धन (14) को गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी. वेंकटरमण साईंबाबा मंदिर के पास एक किराना और फैंसी बिजनेस स्टोर चलाते थे. भवानी मधुमेह, उच्च रक्तचाप के कारण और बीमार पड़ गई थीं.

गुरुवार रात करीब दो बजे थकान के कारण भवानी को चोडावरम (Chodavaram) के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. सुबह करीब छह बजे शव घर लाया गया.

वेंकटरमन अपनी पत्नी को मृत देखकर सहन नहीं कर सके. शोक में दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वर्धन अकेला रह गया क्योंकि उसके माता-पिता दोनों की एक ही दिन मृत्यु हो गई थी.

अभी वह 9वीं क्लास का छात्र है. परिजनों की मदद से दंपति का अंतिम संस्कार किया गया. इससे इलाके में शाेक की लहर है.

पढ़ें :राजस्थान: दो साल की बेटी के साथ दंपती ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details