अमरावती :आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के चोडावरम मंडल के रविकामथम में एक दुखद घटना घटी. कुछ ही घंटों के अंतराल पर दंपति की मौत हो गई.
सिंगमसेट्टी वेंकटरमण की शादी 30 साल पहले वरलक्ष्मी से हुई थी. वरलक्ष्मी (51) का बीमारी के कारण निधन हो गया. वहीं उनके पति वेंकटरमण (56) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई क्योंकि वे पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाये थे.
भवानी (वरलक्ष्मी) ने अपनी बड़ी बहन के पोते वर्धन (14) को गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी. वेंकटरमण साईंबाबा मंदिर के पास एक किराना और फैंसी बिजनेस स्टोर चलाते थे. भवानी मधुमेह, उच्च रक्तचाप के कारण और बीमार पड़ गई थीं.