नयी दिल्ली : अग्रणी पीसी, प्रिंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचपी ने बृहस्पतिवार को एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए. 1 किलोग्राम से कम वजन वाले एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप नेचुरल सिल्वर और स्लेट ब्लू कलर मॉडल में उपलब्ध हैं. नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप मोबाइल टेक-फॉरवर्ड 13th पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं. लैपटॉप डिजाइन में हाइब्रिड-रेडी हैं. ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप हल्के और पोर्टेबल हैं.
HP Dragonfly Laptop उन लोगों के लिए आदर्श साबित हो सकते हैं जो हमेशा ट्रैवल करते रहते हैं और साथ ही लैपटॉप पर काम करना चाहते हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि इन लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम से भी कम है और ये 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं. बयान के अनुसार, इसकी कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और फिलहाल यह कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा एचपी स्टोर्स पर उपलब्ध है.
एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 फीचर्स-स्पेसिफिकेशन: ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप में 400 Nits के साथ 13.5 Inch व WUXGA+ डिस्प्ले है. इस लैपटॉप में 13th Gen intel core i7 प्रोसेसर है. स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में 32GB Ram और 2TB SSD स्टोरेज का विकल्प है. HP Dragonfly Laptop में 5MP का वेबकैम है जो एचपी की कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा- HP presence से सुसज्जित है. HP वीडियो कॉलिंग के लिए वेब और माइक पर अधिक ध्यान दे रहा है. इसमें कीस्टोन करेक्शन, Be Right back, लो-लाइट और बैकलाइट एडजस्टमेंट, ऑटो कैमरा सेलेक्शन, नेचुरल टोन, एडजस्टेबल बैकग्राउंड ब्लर, बैकग्राउंड एडजस्टमेंट, डायनामिक साउंड और AI नॉइज़ रिडक्शन जैसे फीचर्स हैं. यूजर्स LCD या OLED मॉडल के बीच चयन कर सकते हैं.