साइबर क्राइम-फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा जरिया होता है हमारा फोन नंबर। फोन के जरिए ही हमें इस पर स्पैम मैसेज और कॉल्स आते हैं. साइबर क्रिमिनल फोन के माध्यम से ही हमें लुभावने ऑफर देते हैं जैसे कि आप की लॉटरी लगी है, आपका आपका लोन अप्रूव हो गया है. आपको गिफ्ट कूपन दिया जा रहा है जैसे कई तरीके अपनाकर वह हमें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब हमने कभी लॉटरी या लोन के लिए अप्लाई नहीं किया फिर भी हमें ऐसे मैसेज क्यों आ रहे हैं तो इसका कारण होता है हमारे फोन में इंस्टॉल एप्स जो कि हमारे डाटा को किसी तीसरी पार्टी (कंपनी ) को दे देते हैं या डाटा लीक हो जाता है. ये ऍप्स या दूसरी कंपनी/लोग अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करने के लिए इन नंबरों का इस्तेमाल करते हैं.
ट्रूकॉलर फोन नंबर/अकॉउंट डिलीट करने की देता है सुविधा
ऐसा ही एक ऐप है ट्रूकॉलर ( Truecaller ) . ट्रूकॉलर एक बहुत ही फेमस ऐप है, जिसका इस्तेमाल फोन कॉल करने वाले या मैसेज करने वाले को पहचानने के लिए किया जाता है. यूं तो ट्रूकॉलर के मेंबर्स की संख्या लगभग 330 मिलियन है लेकिन उनसे जुड़े डाटा की संख्या कहीं ज्यादा है, लेकिन यदि Truecaller से हमारे फोन नंबर या उससे जुड़े सभी डाटा ( email/social media ID ) लीक होकर किसी बिजनेस कंपनी या किसी अन्य ग्रुप को मिल जाए तो हमारे साथ धोखाधड़ी की संभावना बढ़ सकती है.