नई दिल्ली :आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टअप गेलियोस मोबिलिटी ने होप नाम का एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का निर्माण किया है. यह स्कूटर 25 किमी/घंटा की गति से चलता है. होप के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं. सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है. अपनी आवागमन की जरूरतों के हिसाब से आदर्श स्थिति में ग्राहकों के पास दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चयन करने का विकल्प है.
आईआईटी-दिल्ली के मुताबिक, यह स्कूटर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा मॉनिटरिंग सिस्टम और पेडल असिस्ट यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकों से युक्त है. इसमें आईओटी है जो डाटा एनालिटिक्स के माध्यम से ग्राहकों को हमेशा अपने स्कूटर की जानकारी देता है. ऐसी विशेषताओं के कारण ही होप भविष्य के स्मार्ट एवं कनेक्टेड स्कूटर की श्रेणी में आता है.
गेलियोस मोबिलिटी उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जिसके द्वारा स्कूटर में पेडल असिस्ट सिस्टम जैसा विशेष फीचर दिया गया है. यात्रा के दौरान ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार पेडल या थ्रॉटल का विकल्प चयन कर सकते हैं. सुविधाजनक पार्किंग के लिए होप विशेष रिवर्स मोड तकनीकी से युक्त है, जिसकी सहायता से कठिन जगहों पर भी स्कूटर पार्क किया जा सकता है.
अत्याधुनिक उपयोग के लिए होप में एक मजबूत और कम वजन का फ्रेम बनाया गया है. स्कूटर की संरचना और इसकी लीन डिजाइन, इसे ट्रैफिक में से आसानी से निकलने की क्षमता प्रदान करती है. वाहन में रिवॉल्यूशनरी स्लाइड और सवारी की जरूरत के अनुसार भार वाहक एसेसरीज या पीछे की सीट जोड़ी जा सकती है.
गेलियोस मोबिलिटी भोजन, ई-कॉमर्स, किराना, अनिवार्य और अन्य वितरण अनुप्रयोगों में हाइपरलोकल डिलीवरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रसद और वितरण कंपनियों के साथ सहयोग कर रही है.
कंपनी द्वारा अधिकतम उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर स्कूटर के चार्जिंग और मेंटेनेंस के लिए हब स्थापित किए जाएंगे. इमरजेंसी की स्थिति में, आकस्मिक सेवाएं जैसे मार्ग पर सहायता एवं बैटरी को बदलने की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी.
आदित्य तिवारी, फाउंडर व सीईओ गेलियोस मोबिलिटी ने कहा कि हम प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं और समस्त उद्योगों विशेष ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सतत प्रयास की जरूरत है. हमने 3 वर्ष पहले गेलियोस मोबिलिटी की शुरुआत सतत आवागमन इकोसिस्टम बनाने के दृष्टिकोण से किया था, इस प्रयास में होप हमारा प्रमुख कदम है. होप की कीमत मात्र 46,999 रुपये से शुरू है, जो हमारे हिसाब से इसे मार्केट का सबसे किफायती इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर बनाता है.
ETV Bharat / science-and-technology
होप : 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर - e-scooter
आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टअप गेलियोस मोबिलिटी ने लगभग 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 'होप' ईजाद किया है. होप डिलीवरी एवं स्थानीय आवागमन के लिए किफायती स्कूटर है. यह स्कूटर ई-वाहन को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है. इसके लिए ड्राइविंग के लिए लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है.
![होप : 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर electronic scooter, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11141443-thumbnail-3x2-scooter.jpg)
होप: 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
पढे़ंःसैमसंग ने 12 नए हाई-रिजॉल्यूशन मॉनिटर किए लॉन्च
इनपुट-आईएएनएस