दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Watch smartphone : हाई क्वालिटी का चाइनीज स्मार्टफोन भारत में लांच के लिए तैयार - Honor 90 price

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट में 'ऑनर 90' को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसका डिस्प्ले आंखों के तनाव को कम करने में मददगार है.

Honor 90 smartphone launching
ऑनर 90

By

Published : Jul 28, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली :चाइनीज ब्रांड ऑनर ने निरंतर अपने यूजर्स को लगातार अच्छे एक्सपीरिएंस देता आ रहा है. स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है. इस बार वह सितंबर के मध्य में अपने प्रीमियम सेगमेंट में 'ऑनर 90' को लॉन्च करने के लिए तैयार है.जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये बताई जा रही है. Honor 90 का सर्कैडियन नाइट डिस्प्ले मोड, डायनामिक डिमिंग और 3840Hz 'जीरो-फ्लिकर' डिस्प्ले आंखों के तनाव को कम करने में मददगार है.

सूत्रों के मुताबिक, 6.7 इंच का स्मार्टफोन भारत में ब्रांड को पुनर्जीवित करेगा, यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगा.इसमें AI मोड के साथ 200 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा होगा. 'ऑनर 90' डिवाइस में 50 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4900 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है. यह डिवाइस 10एक्‍स डिजिटल ज़ूम के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान करेगा.

Honor 90 Features

  1. 6.7" 1.5K curved AMOLED Display
  2. Support Android 13 Os
  3. 200MP triple rear camera
  4. 120 Hz refresh rate , Indisplay fingerprint scanner
  5. Snapdragon 7 Gen 1 Chip
  6. 50MP front camera
  7. 66 watt fast charging

विशेषज्ञों की माने तो एक वैश्विक ब्रांड के रूप में ऑनर ने निरंतर अपने उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया है.सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने आईएएनएस को बताया,"तेजी से बढ़ते उपभोक्ता आधार और प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के साथ,भारत स्मार्टफोन ब्रांडों के लिए महत्वपूर्ण है. यह बाजार में उपस्थिति बनाने के लिए पर्याप्त संभावनाएं प्रदान करता है." ब्रांड का लक्ष्य त्योहारी सीजन से पहले भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाना है.

ये भी पढ़ें-

Watch : किफायती प्राइस पर शानदार यूजर एक्सपीरियंस देता है ये स्मार्टफोन

Realme Coca Cola Smartphone : भारतीयों के लिए शानदार-स्टाइलिश-यूनिक फीचर वाला स्मार्टफोन लांच , सिर्फ लिमिटेड संख्या में उपलब्ध

Last Updated : Jul 28, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details