नई दिल्ली :ऑनर ने गुरुवार को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में एक नया 'ऑनर 90 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ऑनर 90 तीन कलर- एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में 18 सितंबर से अमेज़न और रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होगा. New Smartphone दो स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आएगा, जिनकी कीमत क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है. कंपनी ने घोषणा की कि ऑफर के साथ 8जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए कीमत 27,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये है.
सीईओ माधव शेठ ने लॉन्च इवेंट में कहा कि लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने पर ध्यान देने के साथ, ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में इनोवेशन लाने की दिशा में काम कर रहा है. ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का लाभ उठाते हुए, हम Honor 90 5G के लॉन्च के साथ इंडियन शोर्स पर पहला स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं.
Honor 90 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120एचजेड के रिफ्रेश रेट साथ, 5000 mAh की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिसपेट का सपोर्ट दिया गया है. ऑनर 90 रेजुलेशन 2664x1200 के साथ आता है. इसके अलावा, Honor 90 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 200 मेगापिक्सल (एमपी) मेन कैमरा, 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड और 2एपी डेप्थ कैमरा शामिल है.