सड़क हादसों में हर साल हजारों लोगों की मौत (Road accident prevention) हो जाती है. इन मौतों में बड़ी संख्या बाइक सवारों की है. इन हादसों में मौत की मुख्य वजह बाइक सवारों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनना है. इन हादसों में मौतों को रोकने के लिए इंजीनियरिंग छात्र ने एक इलेक्ट्रॉनिक हेलमेट (Electronic Helmet Will Prevent Road Accident) बनाया है, इस हेलमेट के बिना स्टार्ट नहीं होगी बाइक. पुलिस के सहयोग से इस हेलमेट के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. Electronic helmet will not allow overloading on two wheeler . Helmet will prevent road accident . Electronic helmet .
नालंदा बिहार के ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे, बाइक चोरी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हेलमेट बिहार के इंजीनियर्स तैयार कर रहे हैं और इसे तैयार करने में काफी हद तक सफलता मिल गई है. बाजार में व्यावसायिक रूप से आने में एक से दो साल का समय लगने का अनुमान है.नये किस्म के इस हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डेमो भी दिया जा रहा है. डेमो के दौरान हेलमेट को और बेहतर बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिया गया. ये हेलमेट जल्द ही बाजार में आ जाएगा.