दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Deadly Heat wave : दुनियाभर में जानलेवा हो रही लू, 2003 में 70,000 लोगों की हो गई थी मौत, मृत्यु दर बढ़ने की आशंका - तापमान बढ़ोतरी से आम जन जीवन पर असर

पर्यावरण असंतुलन के कारण दुनिया भर में लगातार तापमान बढ़ोतरी से आम जन-जीवन पर असर पड़ा है. 2003 में लू के यूरोप का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इस दौरान महज कुछ सप्ताह में 45,000 से 70,000 लोगों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Deadly Heat wave
दुनियाभर में जानलेवा हो रही लू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 1:13 PM IST

नयी दिल्ली :पिछले 20 साल में घातक लू चलने की घटनाओं में तेज बढ़ोतरी हुई है. भविष्य में इस प्रकार की प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों की घटनाएं और बढ़ेंगी. इस कारण लू संबंधी मामलों में मृत्यु दर बढ़ने की आशंका है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि लू के प्रकोप से यूरोप विशेष रूप से प्रभावित होगा.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, लू विशेष रूप से बुजुर्गों, बीमार लोगों और गरीबों के लिए जानलेवा है. उन्होंने कहा कि 2003 में लू चलने के दौरान यूरोप में तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो हालिया दशकों में सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक है. इस लू के कारण कुछ सप्ताह में 45,000 से 70,000 लोगों की मौत हो गई थी. स्विट्जरलैंड स्थित ईटीएच ज्यूरिख विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि आने वाले वर्षों में ऐसी लू आम बन सकती है.

शोधकर्ता 2013 से यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, लातिन अमेरिका, अमेरिका और कनाडा के 47 देशों के 748 शहरों और समुदायों में रोजाना गर्मी से संबंधित ‘अतिरिक्त मृत्यु दर’ संबंधी व्यवस्थित डेटा एकत्र कर रहे हैं. अतिरिक्त मृत्यु दर यह पता लगाती है कि एक निश्चित अवधि में अपेक्षित मृत्यु दर से अधिक कितने लोगों की मौत हुई है.

शोधकर्ताओं ने सभी 748 स्थानों के औसत दैनिक तापमान और मृत्यु दर के बीच संबंध की गणना करने के लिए इस डेटा का उपयोग किया। इससे उन्होंने प्रत्येक स्थान के ऐसे आदर्श तापमान के बारे में पता लगाया, जिसमें अतिरिक्त मृत्यु दर सबसे कम है.

उदाहरण के लिए बैंकॉक में यह तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, साओ पाउलो में 23 डिग्री सेल्सियस, पेरिस में 21 डिग्री सेल्सियस और ज्यूरिख में 18 डिग्री सेल्सियस है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस आदर्श तापमान से एक डिग्री ऊपर तापमान का हर दसवां हिस्सा अतिरिक्त मृत्यु दर को बढ़ाता है.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 27, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details