सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने अपने मीट के लिए एक नई सुविधा शुरु की है, जिसमें उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद की इमेज के साथ उनके बैकग्राउंड को बदल सकते है. उपयोगकर्ताओं या तो गूगल की बनाई गई इमेज का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें ऑफिस स्पेस, लेडस्केप और ऐब्स्ट्रैक्ट बैकग्राउंड शामिल हैं. इसके अलावा वह अपनी खुद की इमेज भी अपलोड कर सकते हैं. गूगल एआई ने ट्वीट किया कि बैकग्राउंड ब्लर और रिप्लेसमेंट अब गूगल मीट में उपलब्ध हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेयर आवश्यक नहीं है.
- गूगल ने कहा कि आपने ने जिस तस्वीर सेलेक्ट किया है. वह शिक्षा क्षेत्र के उपयोकर्ताओं द्वारा आयोजित की गई मीटिंग में उपलब्ध नहीं होगी.
- शुरुआत में यह सुविधा विंडोज और मैक डेस्कटॉप डिवाइस पर क्रोमओएस और क्रोम ब्राउजर पर काम करेगी.
- कंपनी ने यह भी कहा कि मीट मोबाइल एप्स पर सपोर्ट जल्द ही आने वाला है.
गूगल ने इस फीचर को कस्टम बैकग्राउंड के रूप में पेश किया, जिससे आप अपने व्यक्तित्व को अधिक दिखा सकते हैं, साथ ही अपने परिवेश को छिपाने में मदद कर सकते हैं.
कंपनी द्वारा हाल ही में गूगल मीट में डिस्रप्टिव बैकग्राउंड नॉइज और ब्लर बैकग्राउंड को फिल्टर करने की क्षमता लॉन्च करने के बाद विकास आता है.