दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ट्रंप के कैम्पेन ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया - trump campaign app still there in aap store?

डोनाल्ड ट्रंप के कैम्पेन ऐप (2020) ने हाल ही में काम करना बंद कर दिया है. इसमें कोइ अपडेटस नहीं देखे गए. इसी कारण से गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है.प्ले स्टोर वर्जन को 30 अक्टूबर के बाद से ही अपडेट नहीं किया गया था. ऐप को पहली बार साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के पहले चुनाव अभियान के दौरान लॉन्च किया गया था. वैसे, ऐप के आईओएस वर्जन को अभी भी लोड किया जा सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप के कैम्पेन ऐप (2020),गूगल
ट्रंप के कैम्पेन ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

By

Published : Feb 19, 2021, 10:57 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने नीतियों का उल्लंघन करने के चलते पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैम्पेन ऐप (2020) को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. एंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले इस बात की जानकारी दी है. एंड्रॉयड पुलिस का यह भी कहना है कि इस ऐप में कोई भी कंटेंट लोड नहीं हो पा रहा है और ऐसा लगता है कि इसे हटा दिया गया है.

नवंबर, 2020 में चुनाव के बाद से ही ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही वर्जन ऑनलाइन एक्टिव नहीं हैं. हाल के दिनों में, इनमें कोई अपडेट होता नजर भी नहीं आया है.

प्ले स्टोर वर्जन को 30 अक्टूबर के बाद से ही अपडेट नहीं किया गया था.



हाल ही में गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, "ट्रंप 2020 कैम्पेन ऐप ने हाल ही में काम करना बंद कर दिया है और इस पर बात करने के लिए हमने कई बार डेपलपर संग संपर्क करने की कोशिश की है."



प्रवक्ता ने टेकक्रंच को यह भी बताया, "लोगों को उम्मीद है कि गूगल प्ले से ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें कुछ न कुछ गतिविधियां तो जरूर होंगी. हमने देखा कि ऐसा नहीं हुआ. हमारी पॉलिसी यह है कि अगर किसी ऐप को ठीक नहीं किया गया है कि तो हम उसे स्टोर से हटा देते हैं."

ऐप को पहली बार साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के पहले चुनाव अभियान के दौरान लॉन्च किया गया था.

ऐप के आईओएस वर्जन को अभी भी लोड किया जा सकता है, यानि कि एप्पल ने इसे अभी तक रद्द नहीं किया है।

इसे भी पढेे़ंःएक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details