दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है गूगल पिक्सल 6 : रिपोर्ट - 6 may come with under-display selfie camera

गूगल, अपने स्मार्टफोन पिक्सल 6 को अगले साल लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन में अंडर-स्क्रीन सेल्फी स्नैपर होने की संभावना जताई जा रही है. गूगल पिक्सल 6 में 6.0 इंच की फूल एचडी (1080 गुना 2340 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4080 एमएएच की बैटरी,आदि फीचर्स हो सकते हैं.

Google, Google Pixel 6
अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है गूगल पिक्सल 6: रिपोर्ट

By

Published : Dec 28, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : पिक्सल 5 के बाद अब गूगल अगले साल अपने स्मार्टफोन पिक्सल 6 को लॉन्च कर सकता है. एक नए पेटेंट में इस बात का संकेत मिला है कि डिवाइस में अंडर-स्क्रीन सेल्फी स्नैपर हो सकता है. टेकरडार की रिपोर्ट के मुताबिक, पेटेंट में इसके बारे में अधिक विस्तार से तो नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कैमरा स्क्रीन के नीचे ही होगा.

जेडटीई अंडर-डिस्प्ले फ्रंट शूटर के साथ एक स्मार्टफोन को पहले से पेश कर चुका है और शाओमी व ओप्पो भी अपने प्रोटोटाइप में इसका खुलासा कर चुके हैं. साल 2021 में पेश होने वाले सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में भी इस तकनीक के होने की उम्मीद की जा रही है.


पेटेंट में फोन के कई अन्य विवरणों की भी जानकारी दी गई है, जिनमें बेसिक डिजाइन से लेकर मेन कैमरा का लोकेशन तक शामिल है.

पेटेंट से प्राइमरी कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन के बारे में भी पता चलता है, जिसके डिजाइन में पिक्सल 5 से अलग कोई बदलाव नहीं किया गया है; यानी कि इसके कैमरा मॉड्यूल में दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश को शामिल किया गया है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आगामी गूगल पिक्सल 6 में 6.0 इंच की फूल एचडी (1080 गुना 2340 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन दी जाएगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा.

8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किए जाने वाले इस डिवाइस के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर रन करेगा और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,080 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.

पढे़ंःभारत में लॉन्च हुआ अमेजफिट जीटीएस 2, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details