दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Google Photos Editing Option : गूगल ने जारी किया जबरदस्त नया एडिटिंग फीचर, फोटोज को आसानी से कर सकेंगे एडिट - फोटो एडिट करने का मौका

गूगल ने वेब पर गूगल वन कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट करने का मौका देने जा रहा है, जिसके फीचर का लाभ आप तस्वीरों को एडिट करने के लिए उठा सकते हैं..जानिए क्या-क्या कर सकते हैं आप

Google Photos on web gets new editing features for One members
नया एडिटिंग फीचर

By

Published : Jun 14, 2023, 11:58 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस 'गूगल फोटोज' में नए एडिटिंग फीचर जोड़े हैं. कंपनी ने सोमवार को अपने 'गूगल फोटोज' अकाउंट से ट्वीट किया, अभी जारी किया गया है. पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर, डायनामिक, कलर पॉप, एचडीआर और स्काई सुझाव अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें.

कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, 'पोट्र्रेट लाइट' फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोट्र्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं 'पोट्र्रेट ब्लर' बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा. कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें. दूसरी ओर, एचडीआर ऑप्शन बैलेंस फोटो के लिए इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को बढ़ाएगा.

गूगल का नया एडिटिंग फीचर

इस बीच, इस साल मार्च में, कंपनी ने घोषणा की थी कि मैजिक इरेजर अब सभी पिक्सेल फोन और आईओएस सहित किसी भी गूगल वन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. मैजिक इरेजर टूल तस्वीरों में डिस्ट्रैक्शन का पता लगाता है, जैसे फोटो बॉम्बर्स या पावर लाइन्स, ताकि यूजर्स उन्हें आसानी से हटा सकें.

इस फीचर की सुविधा मिलने से आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकेंगे और उसमें आवश्यकतानुसार फेरबदल कर पाएंगे. लेकिन यह सुविधा केवल वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी.

इसे भी देखें..

Google Bard Launch : इन भाषाओं में उपलब्ध होगा Google Bard , भारत समेत 180 से ज्यादा देशों में Bard AI लांच

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details