नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने भारतीय मूल की अमेरिकी कलाकार और ‘प्रिंटमेकर’ जरीना हाशमी के 86वें जन्म दिन पर रविवार को एक विशेष ‘डूडल’ के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 1937 में आज ही के दिन जन्मीं जरीना के परिवार को देश के विभाजन के दौरान कराची (पाकिस्तान) पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हाशमी का अल्जाइमर रोग के कारण 25 अप्रैल, 2020 को लंदन में निधन हो गया. उस समय वह 83 वर्ष की थीं.
गूगल ने डूडल के विवरण में कहा, 'आज का डूडल भारतीय मूल की अमेरिकी कलाकार और प्रिंटमेकर जरीना हाशमी को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देता है.' प्रिंटमेकर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो प्रिंट बनाता है. वह इस क्षेत्र में मूल रूप से एक शिल्पकार होता है.