नई दिल्ली: भारत में गूगल पे यूजर्स को सुरक्षित करने के लिए एक कदम के साथ कंपनी ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन (लेनदेन) डेटा का प्रबंधन करने के लिए अधिक विकल्प और नियंत्रण की घोषणा की.
ETV Bharat / science-and-technology
ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और गतिविधि रिकॉर्ड को देख और मिटा सकते हैं गूगल पे यूजर्स
भारतीय यूजर्स अब गूगल पे पर व्यक्तिगत लेनदेन और गतिविधि रिकॉर्ड देख और हटा सकते हैं. गूगल पे का ऐप सेटिंग्स, यूजर्स को यह तय करने का नियंत्रण प्रदान करेगी कि ऐप की सुविधाओं को निजीकृत करने के लिए उनकी वेतन गतिविधि का उपयोग कैसे किया जाए. यूजर्स को गूगल पे में उनकी गतिविधि के आधार पर प्रासंगिक ऑफ़र और पुरस्कार मिलेंगे, जिसमें ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी शामिल रहेगी.
यूजर्स अब उन व्यक्तिगत लेनदेन और गतिविधि रिकॉर्ड को देख सकते हैं और हटा सकते (डिलीट) हैं, जिनका उपयोग वे अपने गूगल पे अनुभव को व्यक्तिगत करने के लिए नहीं करना चाहते हैं. इसे गूगल डॉट कॉम पर जाकर हटाया जा सकता है.
अगले सप्ताह से गूगल पे ऐप सेटिंग यूजर्स को यह निर्धारित करने के लिए अधिक नियंत्रण प्रदान करेगी कि ऐप के भीतर सुविधाओं को निजीकृत करने के लिए उनकी भुगतान गतिविधि का उपयोग कैसे किया जाए।
गूगल पे ऐप के उपाध्यक्ष-उत्पाद, अम्बरीश केंगे ने एक बयान में कहा कि सभी यूजर्स को यह चुनने के लिए पूछा जाएगा कि क्या वे गूगल पे एप्लिकेशन के अगले वर्जन में अपग्रेड करते ही नियंत्रण को चालू या फिर बंद करना चाहेंगे?
पढ़ेंः21 मार्च को धरती के पास से गुजरेगा, 2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड
इनपुट-आईएएनएस