दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और गतिविधि रिकॉर्ड को देख और मिटा सकते हैं गूगल पे यूजर्स

भारतीय यूजर्स अब गूगल पे पर व्यक्तिगत लेनदेन और गतिविधि रिकॉर्ड देख और हटा सकते हैं. गूगल पे का ऐप सेटिंग्स, यूजर्स को यह तय करने का नियंत्रण प्रदान करेगी कि ऐप की सुविधाओं को निजीकृत करने के लिए उनकी वेतन गतिविधि का उपयोग कैसे किया जाए. यूजर्स को गूगल पे में उनकी गतिविधि के आधार पर प्रासंगिक ऑफ़र और पुरस्कार मिलेंगे, जिसमें ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी शामिल रहेगी.

गूगल पे, Google Pay
ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और गतिविधि रिकॉर्ड को देख और मिटा सकते हैं गूगल पे यूजर्स

By

Published : Mar 12, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत में गूगल पे यूजर्स को सुरक्षित करने के लिए एक कदम के साथ कंपनी ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन (लेनदेन) डेटा का प्रबंधन करने के लिए अधिक विकल्प और नियंत्रण की घोषणा की.

यूजर्स अब उन व्यक्तिगत लेनदेन और गतिविधि रिकॉर्ड को देख सकते हैं और हटा सकते (डिलीट) हैं, जिनका उपयोग वे अपने गूगल पे अनुभव को व्यक्तिगत करने के लिए नहीं करना चाहते हैं. इसे गूगल डॉट कॉम पर जाकर हटाया जा सकता है.

अगले सप्ताह से गूगल पे ऐप सेटिंग यूजर्स को यह निर्धारित करने के लिए अधिक नियंत्रण प्रदान करेगी कि ऐप के भीतर सुविधाओं को निजीकृत करने के लिए उनकी भुगतान गतिविधि का उपयोग कैसे किया जाए।

गूगल पे ऐप के उपाध्यक्ष-उत्पाद, अम्बरीश केंगे ने एक बयान में कहा कि सभी यूजर्स को यह चुनने के लिए पूछा जाएगा कि क्या वे गूगल पे एप्लिकेशन के अगले वर्जन में अपग्रेड करते ही नियंत्रण को चालू या फिर बंद करना चाहेंगे?

ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और गतिविधि रिकॉर्ड को देख और मिटा सकते हैं गूगल पे यूजर्स. सौजन्यः गूगल पे
'पर्सनलाइजेशन विदिन गूगल पे' को चालू करने से ग्राहकों को गूगल पे ऐप पर अधिक विकल्प मिलेंगे, जिसे वह अपने हिसाब से चुन सकते हैं.उदाहरण के लिए, यूजर्स को गूगल पे के भीतर उनकी गतिविधि के आधार पर अधिक प्रासंगिक ऑफर और पुरस्कार मिलेंगे, जिसमें लेनदेन इतिहास (ट्रांजेक्शन हिस्ट्री) भी शामिल रहेगा.हालांकि जो यूजर्स इसे चालू नहीं करना चाहता है, वह फिर भी ऐप का पहले की तरह ही उपयोग कर पाएंगे और इसमें कुछ बदलाव नहीं होगा. इस पर केंगे ने कहा, "इस सेटिंग के बंद होने के बाद भी, गूगल पे पहले की तरह ही काम करेगा."जो उपयोगकर्ता एंड्रॉएड और आईओएस पर गूगल पे को अपडेट करते हैं, वे अपनी पसंद के आधार पर गूगल पे पर अपने पर्सनलाइनजेशन अनुभव को संशोधित करने के लिए इन नियंत्रणों का उपयोग कर सकते हैं.कंपनी ने एक बयान में कहा, "आपकी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी किसी को नहीं बेची जाती है और विज्ञापनों को लक्षित करने के लिए आपके लेन-देन के इतिहास को किसी अन्य गूगल उत्पाद के साथ साझा नहीं किया जाता है."

पढ़ेंः21 मार्च को धरती के पास से गुजरेगा, 2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details