दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Google New Feature : फैशन के शौकीनों के लिए गूगल ने पेश किया नया फीचर - Google apparel

Google का नया फीचर AI का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है और उन्हें 'बॉडी' का चयन करने का विकल्प भी देता है. Google ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, सर्च पर हमारे नए Virtual try on for apparel tool से आप इसे खरीदने से पहले देख सकते हैं कि पीस आपके लिए सही है या नहीं.

Google's new AI feature lets users preview clothes on different body types google virtual try on for apparel tool
गूगल वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल , कॉन्सेप्ट फीचर

By

Published : Jun 16, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:51 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने एक नया 'वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल' टूल पेश किया है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- AI का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है और उन्हें अलग-अलग तरह के बॉडी का चयन करने का विकल्प भी देता है. टेक जायंट ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, सर्च पर हमारे नए वर्चुअल ट्राय-ऑन टूल से आप इसे खरीदने से पहले देख सकते हैं कि पीस आपके लिए सही है या नहीं.

गूगल वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल , कॉन्सेप्ट फीचर

हमारा नया जेनेरेटिव एआई मॉडल केवल एक क्लॉथिंग इमेज ले सकता है और सटीक रूप से रिफ्लेक्ट करता है कि यह कैसे विभिन्न पोज में वास्तविक मॉडल के सेट पर ड्रेप, फोल्ड, सीलिंग, स्ट्रैच और फॉर्म रिंकल्स और शैडो बनाएगा. यूजर्स अलग-अलग स्किन टोन, बॉडी शेप और हेयर टाइप के एक्सएक्सएस-4एक्सएल साइज के लोगों का चयन कर सकते हैं. अमेरिकी शॉपर्स अब एंथ्रोपोलोजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी सहित गूगल के ब्रांडों से महिलाओं के टॉप्स को विजुअल ट्राई कर सकते हैं.

गूगल वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल - कॉन्सेप्ट फीचर
गूगल वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल , कॉन्सेप्ट फीचर

फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर्स सर्च पर ट्राई ऑन बैज वाले प्रोडक्ट्स को टैप कर सकते हैं और उस मॉडल का चयन कर सकते हैं जो उनके जैसा है. टेक जायंट ने घोषणा की कि अमेरिकी खरीदार अब कलर, स्टाइल और पैटर्न जैसे इनपुट का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट को रिफाइन कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, और एक स्टोर में खरीदारी के अलावा, आप एक रिटेलर तक सीमित नहीं हैं: आप पूरे वेब पर स्टोर के ऑप्शन देखेंगे. यह फीचर प्रोडक्ट लिस्ट के अंदर टॉप पर उपलब्ध है.

Last Updated : Jun 17, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details