नई दिल्ली : नासा ने अपने पर्सीवरेंस रोवर को मंगल ग्रह के इक्वे टर जजेरो के पास गहरे क्रेटर में सफलतापूर्वक लैंड कराके इतिहास रच दिया है. इस शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए गूगल ने अपने पेज पर वर्चुअल तौर पर आतिशबाजी की है.
जैसे ही आप पर्सीवरेंस शब्द गूगल पर खोजेंगे और जब आप इसका पेज देखेंगे तो आप इस पेज पर आतिशबाजी होते देखेंगे. इसे लेकर गूगल ने ट्वीट किया कि अच्छी चीजें उन लोगों के साथ होती हैं, जिनमें दृढ़ता होती है. नासा और नासा पर्सीवरेंस को सफल लैंडिंग की बधाई.
उधर रोवर के मंगल की सतह को छूने की पुष्टि होते ही कैलीफोर्निया में नासा के मिशन कंट्रोल के इंजीनियर खुशी से झूम उठे. अब अगले 2 सालों में यह छह पहियों वाला रोवर स्थानीय चट्टानों की ड्रिलिंग कर अतीत में यहां रहे जीवन के सबूत तलाशने का काम करेगा.