दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

New Email Feature : गूगल ने ईमेल भेजने वालों के लिए शुरू की नई सुविधा - BIMI feature

कंपनी ने 2021 में पहली बार जीमेल में ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन- BIMI की शुरुआत की थी. उपभोक्ताओं को BIMI अपनाने वाले सेंडर के ईमेल में नाम के साथ चेकमार्क दिखेगा. इससे उपभोक्ताओं को पता चल सकेगा कि कौन सा ईमेल सत्यापित सेंडर द्वारा भेजा गया है. जिन कंपनियों ने BIMI का फीचर ले रखा हैं उन्हें खुद-ब-खुद चेकमार्क मिल जाएगा. Google blue check mark

Now Google places Blue verified check marks on email senders
गूगल ईमेल ब्लू चेकमार्क

By

Published : May 5, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली :ट्विटर के बाद अब गूगल ने भी ईमेल भेजने वालों के नाम के साथ ब्लू चेकमार्क लगाने की घोषणा की है ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके और धोखाधड़ी से बचा जा सके. कंपनी ने 2021 में पहली बार जीमेल में ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन- BIMI की शुरुआत की थी. इस फीचर के जरिए ईमेल भेजने वाले का ब्रांड लोगो भी उसके ईमेल के साथ दिखता है. कंपनी ने एक बयान में कहा, उस फीचर को और बेहतर बनाया गया है. उपभोक्ताओं को BIMI अपनाने वाले सेंडर के ईमेल में नाम के साथ Checkmark दिखेगा. इससे उपभोक्ताओं को पता चल सकेगा कि कौन सा ईमेल सत्यापित सेंडर द्वारा भेजा गया है.

Blue checkmarks फीचर रोलआउट कर दिया गया है और गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. साथ ही व्यक्तिगत गूगल अकाउंट धारकों को भी यह सुविधा दी जा रही है. जिन कंपनियों ने BIMI का फीचर ले रखा हैं उन्हें खुद-ब-खुद चेकमार्क मिल जाएगा. टेक कंपनी ने कहा, ईमेल का मजबूत सत्यापन उपभोक्ताओं और ईमेल सिक्युरिटी सिस्टम को स्पैम की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करता है. साथ ही ईमेल भेजने वालों को अपना ब्रांड ट्रस्ट बढ़ाने का मौका देता है. उसने कहा, यह ईमेल के सोर्स में विश्वास बढ़ाता है और सभी के लिए बेहतर ईमेल पारिस्थितिकी तैयार करता है.

गूगल ईमेल ब्लू चेकमार्क

एलोन मस्क की कंपनी ट्विटर द्वारा सभी लिगेसी ब्लू बैज हटाने के बाद गूगल ने Google blue checkmark जारी किया है. गूगल की प्रवर्तक कंपनी मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भुगतान आधारित सत्यापन के लिए भी परीक्षण कर रही है. वेब के लिए इसका शुल्क 11.99 डॉलर और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर प्रति माह रखा गया है. मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने मेटा सत्यापित अकाउंट उपयोगकर्ताओं को सत्यापन का बैज देंगे जिससे दोनों प्लेफॉर्मो पर उनकी विजिबिलिटी बढ़ेगी और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कस्टम सपोर्ट दिया जाएगा. यह फीचर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी में शुरू किया गया था और इसे अन्य देशों में जल्द शुरू किया जाएगा.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःधांसू बैटरी वाला सैमसंग का किफायती Galaxy Series स्मार्टफोन लांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details